"क्योंकि वह बुमराह नहीं है इसलिए शमी को...", इंग्लैंड पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहकर फैन्स को चौंकाया

Mohammed Shami vs Jasprit Bumrah, वर्ल्ड कप में दो मैच खेलकर ही शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. शमी ने जिस अंदाज में दोनों मैचों में गेंदबाजी की है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
World Cup 2023: शमी को लेकर इंग्लैंड पूर्व गेंदबाज ने कही बड़ी बात

World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने दो मैच खेलकर ही कमाल कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5  विकेट लिए तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की. शमी ने दो मैच में 9 विकेट निकाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वो कितने बड़े गेंदबाज हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों में शमी को शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में जब हार्दिक पंड्या चोटिल हुए तो फिर शमी को भारतीय इलेवन (India Playing XI) में शामिल किया गया.वर्ल्ड कप खेलते ही शमी ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और अब यह नौबत यहां तक आ गई है कि शमी अब भारतीय टीम के लिए अहम बन गए हैं. वहीं. इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने शमी को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जो सुर्खियां बटोर रहा है. (Mohammed Shami vs Jasprit Bumrah)

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

दरअसल, ईएसपीन के साथ बात करते हुए स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison)  ने कहा है कि "मोहम्मद शमी विश्व क्रिकेट में सबसे कमतर आंके जाने वाले तेज गेंदबाजों में से एक है क्योंकि वह जसप्रीत बुमराह नहीं है. जब शाहीन अफरीदी की बात आती है तो हारिस रऊफ भी वहीं हैं.  इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हार्मिसन ने कहा, "शमी के पास ऑफ स्टंप की लाइन से गेंद को किसी भी तरफ घुमाने की जो काबिलियत है उनकी यह क्षमता उनको पूरी तरह से अलग बनाती है."

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, " बुमराह शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए काफी समस्याएं पैदा करती है. वही हाल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क भी ऐसा ही करते हैं. शाहीन अफरीदी का भी काम वैसा ही है. इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कहा, ''लंबाई बनाए रखने और बल्लेबाज को यह समझने की क्षमता कि उनका ऑफ स्टंप कहां है, यह गेंदबाजों के लिए काफी अहम हो जाता है.

Advertisement

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अब भारतीय टीम के मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में पहंच जाएगी. अबतक भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. पांच मैच में पांचों मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 को लेकर CEC Gyanesh Kumar ने कहा- 22 November से पहले पूरा होगा चुनाव