बरेली हिंसा मामले में तौकीर रजा के करीबी नफीस खान के अवैध बारातघर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है. फरहत के मकान और चार दुकानों को सील किया गया है, जो तौकीर रजा को शरण देने के आरोप में हैं. अब तक 126 नामजद लोगों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज हुईं, जिनमें से 83 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.