Mohammed Shami Arjuna Award: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति से अर्जुन अवॉर्ड सम्मान प्राप्त होगा. मोहम्मद शमी इस साल अकेले क्रिकेटर हैं, जिन्हें यह अवॉर्ड मिल रहा है. इस बार अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. वहीं इस बार खेल का सबसे बड़े सम्मान, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया जाएगा. बता दें, खेल मंत्रालय ने इस बार लाइफटाइम कैटेगरी के लिए 3 खिलाड़ियों के नाम और खेल-कूद में आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार के लिए 3 खिलाड़ियों को चुना है.
यहां देखें पूरी लिस्ट किस खिलाड़ी को मिलेगा कौन सा सम्मान
वहीं मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने की पूर्व संध्या पर एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात की है. एनडीटीवी से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा,"मेरी कोशिश है मैं अपनी जॉब, अपने पैशन अपने प्रफेशन पर फोक्स करता हूं, लेकिन ये अवॉर्ड मिला है, सभी का शुक्रिया प्यार के लिए, सम्मान के लिए, इस अवॉर्ड के लिए, बस मेरी कोशिश यही है कि मैं टीम के लिए अच्छा करता रहूं, देश के लिए अच्छा करता रहूं.
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा,"सबसे पहले शुक्रिया, ये अवॉर्ड एक ड्रीम है, पूरी लाइफ में नहीं मिल पाते हैं, यह अवॉर्ड मिल रहा है खुशी की बात है. गर्व की अनुभूति है. ऐसा होता है कि एक सपना देखा है, बहुत बड़ी चीज है. भविष्य में लोग, मैं क्या कोई भी लोग, पूरी जिंदगी निकल जाती है, हम लोग अवॉर्ड्स को देखते रहते हैं, यह एक ड्रीम की तरह है."
बता दें, जिन भी खिलाड़ियों और कोच को आज राष्ट्रपति से सम्मान मिलेगा, वो सभी सुबह 9:45 तक राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे. इसके बाद 11 बजे से एक बीच एक समारोह में इन खिलाड़ियों को सम्मान दिए जाएंगे.
मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इस खिलाड़ी ने विश्व कप में खेले 7 मैचों में 24 विकेट झटके थे. मोहम्मद शमी के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, टीम इंडिया फाइनल जीतने में नाकाम रही थी.
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड- पुरुष हॉकी खिलाड़ी कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर शामिल हैं, पहलवान अंतिम पंघाल और पैडलर अयहिका मुखर्जी सहित अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को बाहर रख चौंकाया
यह भी पढ़ें: "लिखित में दे सकता हूं, नहीं होगा..." टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कमेंटेटर ने की भविष्यवाणी