बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में आई खुशखबरी! 359 दिन बाद मैदान में उतरे के लिए तैयार हुआ जांबाज

Mohammed Shami Included In Bengal Ranji Team: मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. बुधवार को रणजी ट्रॉफी के तहत बंगाल की तरफ से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

Mohammed Shami Included In Bengal Ranji Team: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के आगाज में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. मोहम्मद शमी के चाहने वालों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. 34 वर्षीय शमी बंगाल क्रिकेट टीम की तरफ से बुधवार (13 नवंबर 2024) को रणजी ट्रॉफी के तहत मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इस खबर की पुष्टि खुद बंगाल क्रिकेट संघ ने की है. 

359 दिन बाद मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं शमी 

आपको बता दें मोहम्मद शमी करीब 359 दिन बाद मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले पिछली बार वह वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैदान में उतरे थे. उसके बाद से वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और बंगाल की तरफ से जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

इंदौर में दिखेगी शमी की घातक गेंदबाजी 

मोहम्मद शमी बुधवार को मध्यक्रम प्रदेश के खिलाफ इंदौर में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. 'बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन' ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया है, ''भारतीय टीम और बंगाल के लिए यह बेहद अच्छी खबर है कि शमी वापसी कर रहे हैं. बुधवार को वह इंदौर में मेजबान टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. पिछले साल नवंबर माह में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले शमी एमपी के खिलाफ टीम की तेज गेंदबाजी का बागडौर संभालने के लिए तैयार हैं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान में 200 बिल्लियां...', बिल्ली का क्या है राज? वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में सुनाई मजेदार कहानी, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA की टीम आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर सुबह पहुंचेगी Delhi - सूत्र
Topics mentioned in this article