W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास

Asia Cup 2023 Final Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में सिराज ने कहर बरपा दिया और एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mohammed Siraj का रिकॉर्डतोड़ कारनामा

Asia Cup 2023 Final Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ सीराज ने कहर बरपा दिया है. सिराज ने 5 विकेट लेने में सफलता पाई है. अपनी गेंदबाजी के दौरान सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. सिराज भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने वनडे में एक ही ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल किया हो. बता दें कि सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि उन्होंने 5 विकेट हॉल भी कर दिए. मैच में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में 4 विकेट लिए और विश्व क्रिकेट में बवाल मचा दिया. 

बता दें कि वनडे करियर में पहली बार सिराज ने 5 विकेट ह़ॉल किए हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि मैच में सिराज ने 16 गेंद के अंदर 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले ओवर में बुमराह ने परेरा को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया था. इसके बाद चौथे ओवर में सिराज ने करिश्मा किया और एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी.

Advertisement

ऐसा था सिराज के ओवर का रोमांच
सिराज ने चौथे ओवर में पहली गेंद पर निसांका को आउट किया फिर तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को आउट करने में सफलता हासिल की. इसके बाद चौथी गेंद पर असलांका आउट हुए. हालांकि हैट्रिक विकेट लेने से सिराज चूक गए लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को आउट किया. इस तरह से एक ओवर में सिराज ने 4 विकेट झटके, फिर छठे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड कर सिराज ने पांच विकेट पूरे किए. 

ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने

बता दें कि सिराज एक ही ओवर में 4 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा वनडे में चमिंडा वास, मोहम्मद सामी, और आदिल रशीद ने किया था. 

एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज:
चमिंडा वास (SL) vs BAN, 2003 में 
मोहम्मद सामी (PAK) Vs न्यूजीलैंड, 2003 में 
आदिल राशिद (इंग्लैंड) Vs वेस्टइंडीज 2019 में
मोहम्मद सिराज (IND) Vs SL, 2023 में

सिराज सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

वनडे में सिराज सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं तो वहीं विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं. सिराज ने 16 गेंद के अंदर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. ऐसे कर सिराज ने चमिंडा वास की बराबरी कर ली. 2003 में श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज ने भी 5 विकेट 16 गेंद के अंदर चटकाने में सफलता पाई थी. 

यह भी पढ़ें:

"जैक कालिस ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुने टॉप-5 ऐसे खिलाड़ी जो मचा सकते हैं गदर, पांचवां नाम चौंकाने वाला

""94 गेंद 222 रन..", हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने मिलकर ODI में उड़ाया गर्दा, 19 चौके 18 छक्के, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल: Video

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images
Topics mentioned in this article