IND vs BAN: जहीर खान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी

Mohammad Shami, Most Wickets For India In ICC ODI Events: मोहम्मद शमी भारत की तरफ से आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और कोई नहीं बल्कि जहीर खान को पीछे छोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट में मचाई सनसनी

Mohammad Shami, Most Wickets For India In ICC ODI Events: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज (20 फरवरी 2025) भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत की तरफ से आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ा है. जहीर ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी के वनडे इवेंट्स में 59 विकेट चटकाए थे. वहीं शमी के नाम आज धारधार गेंदबाजी करते हुए 60 विकेट हो गए हैं. 

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम आता है. जिन्होंने 35 पारियों में 47 विकेट चटकाए हैं. चौथे स्थान पर 43 विकेटों के साथ रवींद्र जडेजा काबिज हैं. पांचवें स्थान पर दो तेज गेंदबाजों का नाम आता है. जिन्होंने क्रमशः 42-42 विकेट चटकाए हैं. ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले हैं. 

आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज 

60 विकेट - मोहम्मद शमी - 19 पारी 
59 विकेट - जहीर खान - 32 पारी 
47 विकेट - जवागल श्रीनाथ - 35 पारी 
43 विकेट - रवींद्र जडेजा - 32 पारी
42 विकेट - जसप्रीत बुमराह - 25 पारी
42 विकेट - अनिल कुंबले - 28 पारी 

ये बल्लेबाज बने शमी के शिकार 

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की तरफ से आज के मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 5.30 की इकोनॉमी से वह 53 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार के अलावा मेहदी हसन मेराज, जाकिर अली, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद बने. 

यह भी पढ़ें- सचिन, विराट और गांगुली के बाद यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Economy 2025: गुजरात से आगे कैसे निकल गयी यूपी? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article