कौन होगा आईसीसी T20 प्लेयर ऑफ द ईयर , ICC ने किया इन 4 खिलाड़ियों का जिक्र

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जोस बटलर, वानिंदु हसरंगा, मिशेल मार्श और मोहम्मद रिजवान को मैंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईसीसी ने जारी किए चार खिलाड़ियों के नाम
  • एक भी भारतीय नहीं
  • पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम लिस्ट में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को  टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए कुछ नामों की घोषणा की है.  ICC अवार्ड्स पिछले एक साल में सबसे  बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. अगर टी20 क्रिकेट की बात  करें पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने पूरे साल भर शानदार प्रदर्शन किया है. आईसीसी ने इसके लिए चार खिलाड़ियों के नाम नोमिनी के रूप में बताए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जोस बटलर, वानिंदु हसरंगा, मिशेल मार्श और मोहम्मद रिजवान को मैंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. 

रिजवान का रहा साल पर जलवा
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं विकेट के पीछे भी पाकिस्तान के लिए शानदार काम किया है. टी20 वर्ल्डकप में रिजवान ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल तक पहुंचने में बेहद अहम रोल निभाया था. टी20 वर्ल्डकप में रिजवान तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 

यह पढ़ें- Year Ender 2021: 'किंग कोहली' की चमक पड़ी फीकी, ICC टूर्नामेंटों में भारत की झोली रही खाली

वानिंदु हसरंगा रहे दुनिया के लिए खतरा
अगर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बात करें तो उनके लिए एक सफल साल था, जिन्होंने खुद को सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक के रूप में स्थापित किया, उन्होंने ये भी दुनिया को दिखा दिया कि वे बल्ले से भी टीम के लिए अच्छा काम कर सकते हैं. पूरे साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले हसरंगा ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में टी20 विश्व कप के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने 16 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट का अंत किया और बल्ले से कुछ शानदार पारियां भी खेलीं, जैसे आयरलैंड के खिलाफ 71 रन. 

Advertisement

यह पढ़ें- कोहली ने की फिर वही गलती, लगातार 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं Virat, फैन्स भी हैरान

Advertisement

मिशेल मार्श
टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता के पीछे की वजह अगर ढूंढी जाए तो मिशेल मार्श (Michelle Marsh) को बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 ले जाना ही रहा है नाकि लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करवाते. पूरे साल भर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं मिशेल मार्श. खासकर जब भी ऑस्ट्रेलिया को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाना हो. टी20 वर्ल्डकप में उनका फिटनेस लेवल और आत्मविश्वास उंचे दर्जे का था. टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने 6 मैचों में 61.66 की औसत और 146.82 की स्वस्थ स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे. 

Advertisement

जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर(JOS BUTTLER) ने घर से दूर भारत के खिलाफ दो धमाकेदार पारियों के साथ साल की शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज में उन्होंने रन बनाने का क्रम जारी रखा. टी20 में इंग्लैंड के लिए पूरे साल भर जोस बटलर एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. टी20 वर्ल्डकप में उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 269 रन बनाए थे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Women Voters किसके साथ? NDA या RJD | Tejashwi | Nitish | NDTV Election Cafe