"खिलाड़ियों ने मुझे कहा था कि वो गुस्से वाला है", मोहम्मद रिजवान ने बताया क्या हुआ था जब वे विराट कोहली से मिले

मैं कहता हूं कि हम एक परिवार हैं. हम सभी क्रिकेटर एक परिवार हैं. अगर मैंने 'हमारे विराट कोहली' कहा, तो मुझे नहीं लगता कि यह गलत होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोहम्मद रिजवान ने की यू-ट्यू्ब चैनल पर बात
बताया विराट के मुलाकात के बारे में
बोले-सभी क्रिकेटर एक परिवार की तरह
नई दिल्ली:

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) विश्व क्रिकेट में सबसे तेजी से उभरते सितारों में से एक हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. 2021 टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान और भारतीय टीम के बीच मैच में रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. 

यह भी पढ़ें- प्रेस कांफ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने दिए कई सवालों के जवाब, बताया क्यों रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट से हैं बाहर, पढ़ें पूरी खबर

यह पहली बार था जब पाकिस्तान ने विश्व कप मैच में भारत को हराया था.  मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रिजवान के पास गए और उनसे बात की. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने कभी यह खुलासा नहीं किया कि कोहली ने उन्हें क्या कहा, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार बताया कि विराट से मिलने वाला वो क्षण वाकई शानदार था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

एक यू ट्यूब शो Cricket Baaz with Waheed Khan में इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैं पहली बार कोहली से मिला था.  मैंने उसके बारे में जो बातें सुनी थीं... दूसरे खिलाड़ियों ने मुझसे कहा था कि वह मैदान पर आक्रामक रहता है,  लेकिन जिस तरह से वह मुझसे मैच से पहले और बाद में मिले...मैं कहता हूं कि हम एक परिवार हैं. हम सभी क्रिकेटर एक परिवार हैं. अगर मैंने 'हमारे विराट कोहली' कहा, तो मुझे नहीं लगता कि यह गलत होगा. जाहिर है, जब हम मैदान पर जाते हैं, तो हमारी प्राथमिकता हमारा सितारा होता है (पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतीक). हमें इसके लिए खेलना होगा. वहां हमारा कोई भाईचारा या ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन मैदान के बाहर, जब हम कोहली से मिले, और हमारे कुछ खिलाड़ी एमएस धोनी से भी मिले, तो हमें बहुत प्यार और स्नेह मिला, वो अहसान सच में कुछ अलग नहीं था.

Advertisement

आगे उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा के साथ मैं काउंटी क्रिकेट खेला हम दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड बना,मैं ही उनको कई बार परेशान करता था. आपको बता दें कि बुधवार से पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. 

Advertisement
  • 8 जून - पहला वनडे, मुल्तान शाम 4:30 बजे (IST)
  • 10 जून - दूसरा वनडे, मुल्तान शाम 4:30 बजे (IST)
  • 12 जून - तीसरा वनडे, मुल्तान शाम 4:30 बजे (IST)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द, राज्यों में कैसे हो रही पहचान?
Topics mentioned in this article