"तो इस बार मैदान और कागज़ पर...", पांचवें T-20 में भारत की जीत के साथ ही मोहम्मद कैफ का रिएक्शन हुआ वायरल

Mohammad kaif reaction viral मोहम्मद कैफ का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे फैन्स पंसद कर रहे हैं और जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. (IND vs AUS 5th T20I)

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mohammad kaif का रिएक्शन वायरल

IND vs AUS 5th T20I: पांचवां टी-20 मैच 6 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज को 4-1 से जीतने में सफल हो गई है. बता दें कि भारत की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif ) ने रिएक्ट किया है. इस बार फिर कैफ ने  मैदान और कागज़ पर कौन सी टीम बेस्ट है, उसको लेकर बात की है. बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में जब भारत को हार मिली थी तो कैफ ने कहा था कि मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि बेस्ट टीम विश्व कप का खिताब जीती है. कैफ का मानना था कि भारतीय टीम कागज पर बेस्ट टीम थी लेकिन मैदान पर परफॉर्म  नहीं कर पाई. वहीं, कैफ के बयान ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल मचा दी थी.

यह भी पढ़ें: ''हम सीरीज से ये 2 चीजें हासिल करना चाहते थे, हम सफल रहे', सूर्यकुमार ने किया बड़ी बातों का जिक्र

Advertisement

कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और यहां तक की वॉर्नर ने भी कैफ के बयान पर रिएक्ट किया था और कहा था कि विश्व चैंपियन बनने के लिए मैदान पर भी बेस्ट होना पड़ता है. अब टी-20 सीरीज के बाद भारतीय पूर्व दिग्गज ने फिर से कागज और मैदान पर कौन सी टीम बेस्ट है, इसकी चर्चा शुरू कर दी है. 

Advertisement

कैफ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया औऱ लिखा, 'बेहतर प्रतिभा, बेहतर कौशल. इस बार मैदान और कागज़ पर बेहतर टीम जीत गयी. 4-1." कैफ का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खेमे की ओर से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

Advertisement
Advertisement

पांचवें और आखिरी टी-20 की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना पाई. भारत की जीत में अक्षर पटेल हीरो बने जिन्होंने एक विकेट लिए और साथ ही 31 रन की अहम पारी खेली .वहीं, रवि बिश्नोई को उनके शानदार गेंदबाजी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए