Pakistan vs Australia, 3rd Test day 3: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने करिश्मा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी. एक तरफ जहां कपिंस ने 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट लिए और पाकिस्तान की पहली पारी को 268 रनों पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 123 रन की बढ़त बना ली है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे. एक समय पाकिस्तान के 4 विकेट 248 रन पर थे, लेकिन तभी स्टार्क के अपनी खतरनाक गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों का नशा उतार दिया और पूरी टीम 268 रन पर ऑल आउट हो गई. भले ही कमिंस ने 5 विकेट हासिल किए लेकिन स्टार्क ने जिस अंदाज में खतरनाक गेंदबाजी की उसने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. खासकर स्टार्क ने फवाद आलम, बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान को जिस तरह से आउट किया उसे देखकर हर किसी हैरान है. जबरदस्त भिडंत! कैच पकड़ने के लिए स्नेह राणा और पूजा की आपस में टक्कर, देखिए VIDEO
PAK v AUS: कमिंस ने लिया चौंकाने वाला कैच, अजहर अली के उड़ गए होश, गेंदबाज को देखते रहे- Video
स्टार्क ने सबसे पहले फवाद को बोल्ड किया. इसके बाद बाबर आजम को और फिर रिजवान को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क के सामने ये सभी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.
स्टार्क की गेंद समझ ही नहीं पाए फवाद
मिचेल स्टार्क ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया. जिन दो गेंद पर स्टार्क ने इन दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया को बेहद ही करिश्माई थी. दोनों बल्लेबाज गेंद को समझ ही नहीं पाए और बोल्ड हो गए. यहां तक कि स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होने के बाद फवाद ने हाथ से इशारा भी किया और यह कहने की कोशिश करी कि उन्हें गेंद समझ में नहीं आई. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के विकेट पतन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्टार्क की घातक गेंदबाजी का वीडियो देखकर फैन्स भी दांतों तले उंगली दबा रहे हैं.
IPL 2022: रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, बताया कौन होगा उनका ओपनिंग पार्टनर
स्टार्क और कमिंस की घातक गेंदबाजी को देखकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया और लिखा, 'फ्लैट पिचों पर तेज गेंदबाजी सफलता कुंजी है .. या फिर वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाजी पैट कमिंस और स्टार्क आज अविश्वसनीय थे.'
IPL 2022 : स्टेडियम में जाकर मैच देख सकेंगे दर्शक, टिकट बिकने हुए शुरू
बाबर आजम ने ठोका अर्धशतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 67 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि अपनी पारी को आजम बड़ी नहीं कर पाए, स्टार्क ने आजम को LBW आउट कर पवेलियन भेजा, वैसे अपनी पारी में बाबर ने 131 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव