टेस्ट करियर के 100वें मैच में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के 5 गेंदबाज, मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास

5 Wickets in 100th Test: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए, जिसमें मात्र 15 गेंदों में पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Five-wicket haul in the 100th Test: पांच विकेट हॉल, 100वें टेस्ट में
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड हासिल किया है.
  • मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं.
  • स्टार्क टेस्ट करियर के 100वें मैच में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और पहले तेज गेंदबाज बने हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Mitchell Starc: टेस्ट करियर में 100 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है. टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. बता दें कि स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. स्टार्क से पहले वसीम अकरम (Wasim Akram) और चमिंडा वास  (Chaminda Vaas)ने टेस्ट में 100 मैच खेलने का कमाल किया था.

इसके अलावा स्टार्क टेस्ट करियर के 100वें मैच में पांच विकेट हॉल करने वाले दुनिया के पांचवें और पहले तेज गेंदबाज भी बने हैं. ऐसे में जानते हैं ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम 100वें टेस्ट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

शेन वार्न vs साउथ अफ्रीका, 2002

साल 2002 में जोहान्सबर्ग टेस्ट वार्न के करियक का 100वां मैच था. इस टेस्ट मैच में वार्न ने 113 रन देकर 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. शेन वार्न के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम यह टेस्ट मैच जीतने में सफल हो गई थी. 

Advertisement

अनिल कुंबले vs श्रीलंका, 2005

2005 में कुंबले ने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अपने 100वें टेस्ट में कुंबले ने भी 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. तब कुंबले ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज बने थे. 

Advertisement

मुथैया मुरलीधरन vs बांग्लादेश, 2006

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था. अपने 100वें टेस्ट मैच में मुरलीधरन ने 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में  मुरलीधरन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन vs इंग्लैंड, 2024

भारत के अश्विन ने भी अपने 100वें टेस्ट में 5 विकेट लेने का कमाल किया था. 2024 में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला और 5 विकेट हॉल करने का कमाल करने में सफल रहे थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather News: Rajasthan पर जल प्रहार...आफत द्वार-द्वार! Ground Report से समझें ताजा हालात