GST की नई दरें नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गई हैं, जिससे कई चीजें सस्ती हुई हैं प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने कार्यकाल के चौथे साल में GST लागू कर दिया था: अमित शाह हमने जीएसटी में कट का फैसला किया है, जिससे 395 से ज्यादा चीजों पर आम जनता को राहत दी गई है: अमित शाह