बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज के गांवों में दुर्गा प्रतिमा स्थापना और पूजा को लेकर अनोखी परंपराएं हैं. माफी गांव में प्रतिमा स्थापना के लिए 2067 और रेवार में 2046 तक श्रद्वालुओं के नामों की बुकिंग हो चुकी है. नारोमुरार गांव में दुर्गा पूजा की परंपरा 1922 से है और यहां पर अगले 35 वर्षों तक की बुकिंग हो चुकी है.