WTC Final 2025: मिचेल स्टार्क ने तोड़ दिया इयान बॉथम का करिश्माई रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

Mitchell Starc Created History: मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इयान बॉथम को पीछे छोड़ दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में टॉप-20 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Starc

Mitchell Starc Created History: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन स्थित ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. जहां पहले ही दिन कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 20 गेंदबाजों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम को पीछे छोड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

69 वर्षीय पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 102 मैच खेलते हुए 168 पारियों में 28.4 की औसत से 383 विकेट चटकाए थे. वहीं बीते कल अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी की दूसरी सफलता प्राप्त करते हुए स्टार्क के विकेटों की संख्या 384 हो गई है. 

मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर 

खबर लिखे जाने तक मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 185 पारियों में 27.45 की औसत से 384 सफलता हासिल हुई है. 

इस दौरान उन्होंने दो बार 10, जबकि 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 48 रन खर्च कर छह विकेट है. 

गेंदबाजी ही नहीं स्टार्क ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सराहनीय योगदान दिया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए 140 पारियों में 19.98 की औसत से 2218 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं. 

Advertisement

मुथैया मुरलीधरन ने चटकाए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 1992 से 2010 के बीच 133 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 230 पारियों में 22.72 की औसत से 800 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मुरलीधरन के नाम 22 बार 10, 67 बार पांच और 45 बार चार विकेट चटकाने का कारनामा है. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां कमिंस खड़े होते हैं, क्रीज पर अंगद बन गए थे मुल्डर, कप्तान ने कुछ इस तरह उखाड़ दिया स्टंप

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Parliament Speech: 'कुछ लोग पहलगाम में निर्दोषों की हत्या में अपनी राजनीति तराश रहे थे'
Topics mentioned in this article