विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, दे दी ऐसी सलाह

Virat Kohli Golden Duck Continue: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 54वें मैच में विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विराट कोहली के खराब फॉर्म पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • माइकल वॉन ने कोहली को दी सलाह
  • क्रिकेट से ब्रेक लेने को कहा
  • आईपीएल में छठी बार विराट गोल्डन डक पर आउट हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Kohli Golden Duck Continue: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 54वें मैच में विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे, इस सीजन तीसरी बार कोहली गोल्डन डक (Virat Kohli Golden Duck) का शिकार हुए हैं. कोहली के खराब फॉर्म ने हर किसी को चौंका दिया है. खुद पूर्व कप्तान भी इस खराब फॉर्म से निराश दिखे है. कोहली के खराब फॉर्म को लेकर पूर्व दिग्गज अब अपनी राय सोशल मीडिया पर रखने लगे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट कर कोहली को सलाह दी है. 

कार्तिक ने SRH गेंदबाजों को जमकर कूटा, देखकर कोहली भी चौंके, ड्रेसिंग रूप में झुककर किया सलाम

माइकल वॉन ने ट्वीट किया और विराट के खराब परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी. वॉन ने अपनी ट्वीट में लिखा, '‘कभी-कभी खिलाड़ियों को खेल से ब्रेक लेने की जरूरत होती है, ये खिलाड़ी जितना क्रिकेट खेलते हैं ब्रेक उतना ही जरूरी है.' 

वॉन के इस सलाह से पहले पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी कोहली को कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं. बता दें कि विराट आईपीएल के इतिहास में छठी बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, जो यकीनन चौंकाने वाली बात है.  IPL में कोहली सबसे पहले साल 2008 में गोल्डन डक पर आउट हुए थे.

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने के आसार लगभग 3 %, बाकी टीमों का है यह हाल

IPL में कोहली के गोल्डन डक इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु में साल 2008 (आशीष नेहरा)
पंजाब किंग्स, बेंगलुरु में साल 2014 (संदीप शर्मा)
कोलकाता नाइटराइडर्स, कोलकाता में 2017 (नाथन कूल्टर-नाइल)
लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई डीवाईपी में 2022 (दुष्मंत चमीरा)
सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई बीएस में 2022 (मार्को जेनसन)
सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई के वानखेड़े में 2022 (जे सुचित)

Advertisement

बल्लेबाजी करने से पहले धोनी अपने बल्ले को चबाते दिखे, अमित मिश्रा ने बताया, आखिर माही ऐसा क्यों करते हैं

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar First Phase Voting: Mokama, Mahua, Chhapra सहित तमाम हॉट सीटों का क्या है हाल?
Topics mentioned in this article