IPL 2022: मुंबई इंडियंस भले ही जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस हालात के बावजूद कुछ अच्छे पॉजिटिव भी उसके हाथ लगे हैं. और ये पॉजिटिव हैं, वे युवा क्रिकेटर जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासी सुर्खियां बटोरी हैं और इन्हें मुंबई के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए लंबी रेस का घोड़ा बताया जा रहा है. इन खिलाड़ियों में ब्रेविस, टिम डेविड और तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने टुकड़ों में ही सही, लेकिन यह बताया है कि उनके भीतर प्रतिभा है. खासकर भारतीय लेफ्टी तिलक वर्मा को लेकर दिग्गजों के विचार बहुत ही सकारात्मक हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने T20 में बनाया WORLD RECORD, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
पूर्व पेसर इरफान पठान का मानना है कि युवा तिलक वर्मा में किया गया फ्रेंचाइजी का निवेश बहुत ही शानदार है और वह मुंबई के लिए अगले दस साल के लिए आईपीएल में अपना योगदान देने जा रहे हैं. पठान ने स्टार-स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि जब कोई युवा अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे भरोसा होता है कि वह मंच विशेष पर बेहतर कर सकता है. और जब उसमें आत्मविश्वास का संचार होता है, तो वह अपनी जगह टीम में पक्का करता दिखता है. कुछ ऐसा ही हम तिलक वर्मा में देख रहे हैं.
पठान ने कहा कि वह प्रतिभाशाली लेफ्टी बल्लेबाज हैं. हर टीम एक लेफ्टी होने की ओर निहारती है क्योंकि वह स्पिन को अच्छी तरह खेलता है. लेग स्पिनर और लेफ्ट-आर्म स्पिनरों के खिलाफ लेफ्टी बल्लेबाजों में नैसर्गिक रूप से अच्छा खैलेने की काबिलियत होती है और तिलक वर्मा भी इसी श्रेणी के बल्लेबाज हैं. अगर वर्मा ऐसा ही खेलते रहे, तो वह अगले दस साल मुंबई के लिए खेलेंगे. भज्जी ने पठान की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि तिलक वर्मा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस एक और ऐसा युवा बल्लेबाज है, जो अगले दस साल मुंबई के लिए खेलने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को झटका, बाकी बचे पूरे सीजन से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी
मुंबई के लिए बेस्ट स्कोरर
मुंबई की भुला देने वाली अभी तक की यात्रा में उसके लिए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए हैं. जहां बड़े-बड़े सितारों का बल्ला नहीं बोल सका, वहां तिलक के 11 मैचों में 41.00 के औसत से 328 रन इरफान की बात को सही साबित करते हैं. और अब जबकि केकआर के बाद भी मुंबी को तीन मैच खेलने बाकी हैं, तो साफ है कि तिलक वर्मा ही मुंबई के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समापन करेंगे
अच्छी रकम मिली थी नीलामी में
तिलक वर्मा अच्छे घरेलू रिकॉर्ड के बूते नीलामी में पहुंचे थे. और यही जह थी कि बीस लाख के बेस प्राइस वाले तिलक के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई के बीच जमकर मुकाबला हुआ और आखिरक में मुंबई तिलक वर्मा को 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ने में सफल रहा. और अब तिलक ने सीजन में अपने प्रदर्शन से दिखा कि मुंबई का फैसला दो सौ फीसद सही है और भविष्य में तिलक की बल्लेबाजी का टीम को और फायदा मिलेगा.