Ashwani Kumar: अश्विनी कुमार ने डेब्यू पर ही मचाया धमाल, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Ashwani Kumar Script History: मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया है. उन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर करीब दो शतक पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashwani Kumar: अश्विनी आईपीएल डेब्यू पर फोर विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से लीग में कोई भी भारतीय गेंदबाज अपने डेब्यू पर फोर विकेट हॉल नहीं ले पाया था, लेकिन सोमवार को वानखेड़े में यह रिकॉर्ड टूट गया. अश्विनी कुमार ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया और उन्होंने पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट झटका.
इसके बाद उन्होंने तीन और शिकार किए. अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देते हुए 4 विकेट झटके. अश्विनी ने रहाणे के अलावा रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट निकाले और कोलकाता की बल्लेबाजी तहस-नहस कर दी.

अश्विनी ने रचा इतिहास

अश्विनी आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वो लीग के 17 साल के इतिहास में डेब्यू पर चार या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं, और पहले भारतीय हैं.

बात अगर आईपीएल डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की करें तो उसमें अश्विनी चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर अल्ज़ारी जोसेफ हैं, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था. मुंबई के लिए अपने आईपीएल डेब्यू पर जोसेफ ने 12 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एंड्रयू टाई हैं, जिन्होंने 2017 में डेब्यू पर 17 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे.

Advertisement

आईपीएल डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

  • 6/12 - अल्जारी जोसेफ (मुंबई) बनाम एसआरएच, 2019
  • 5/17 - एंड्रयू टाई (गुजरात) बनाम आरपीएस, 2017
  • 4/11 - शोएब अख्तर (कोलकाता) बनाम डीडी, 2008
  • 4/24 - अश्विनी कुमार (मुंबई) बनाम केकेआर, 2025*
  • 4/26 - केवोन कूपर (राजस्थान) बनाम केएक्सआईपी, 2012
  • 4/33 - डेविड विसे (बेंगलुरु) बनाम एमआई, 2015

कौन हैं अश्विनी कुमार?

मुंबई के 23 साल के मीडियम पेसर टी-20 लीग की एक और शान बनकर उभरे. मुंबई की टैलेंट स्काउट का एक और बेहतरीन उदाहरण हैं. मोहाली के अश्विनी कुमार बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर माने जाते हैं, जो अपनी गेंदबाजी क्षमताओं के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं. अश्विनी एक मीडियम पेसर हैं और अपनी शॉर्ट पिच गेंदों और यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं. अश्विनी कुमार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी कोलकाता के स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स में की थी और तब से वह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में खेलते आ रहे हैं.

Advertisement

केरल के विग्नेश पुथुर की तरह अश्विनी को लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है. अश्विनी के करीब 6 साल पहले पंजाब के लिए 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 और लिस्ट-ए के 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए. शेर-ए-पंजाब टूर्नामेंट में शोहरत बटोर कर वो मुंबई की स्काउट टीम की नजरों में आये. मुंबई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने 30 लाख रुपये में खरीदा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ashwani Kumar: अश्विनी कुमार ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, पहली ही गेंद पर विकेट निकाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी अब नहीं रहे मैच विनर? रिकॉर्ड देख सिर पकड़ लेंगे 'थाला फैंस'

Featured Video Of The Day
Mudra Yojana से मिली कामयाबी...नौकर से मालिक बने शख्स ने PM Modi को सुनाई अपनी कहानी | NDTV India