MI vs DC: आज तो अर्जुन तेंदुलकर को मैच खिला दो, एक सुर में बोला सोशल मीडिया

अर्जुन तेंदुलकर पिछले करीब दो महीने से मुंबई इंडियंस के नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. और अब गंभीर प्रशंसक भी अर्जुन को आखिरी मैच में मौका देने की वकालत कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अर्जुन तेंदलुकर को लेकर मैच से पहले सोशल मीडिया खासा गरम है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज मुंबई इंडियंस और डेयर डेविल्स अपना आखिरी लीग मैच खेलने जा रहे हैं, जो दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला होने जा राह है. लेकिन मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के समर्थन में खुलकर आ गया है. अर्जुन तेंदुलकर के फैंस खुलकर मांग कर रहे हैं कि कम से कम अब तो इस लेफ्टी सीमर को खिला लो, जब सीजन खत्म होने जा रहा है. अब यह तो सभी का सामने है कि सीजन की शुरुआत से ही अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के नेट पर लगातार पसीना बहाते दिख रहे हैं. जब-जब मुंबई की हालत पतली हुई, तब पहले भी अर्जुन तेंदुलकर के इलेवन में खेलने की जोर-शोर से चर्चा हुई, लेकिन वह इलेवन का हिस्सा नहीं ही बने, लेकिन अब जब मुंबई आखिरी मैच खेलने जा रही है, तो यह मांग जोर-शोर से उठ खड़ी हुयी है. फैंस अर्जुन तेंदुलकर के खासी संख्या में हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, नाम आए सामने

Advertisement

फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं अर्जुन को

Advertisement

अब आप इसे तंज समझ लीजिए या कुछ और

Advertisement

'नो बॉल' पर रिंकू सिंह हुए थे आउट? सोशल मीडिया पर फैन्स के उड़े होश

अर्जुन ने पिछले करीब दो महीने में नेट पर खासा पसीना बहाया है और सुधार भी किया है

Advertisement

सीरियस फैन भी अर्जुन की वकालत कर रहे हैं

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: 5 दिन से चल रहा Rescue कब देखेगा अपना अंजाम, बचेगी मजदूरों की जान?