Mayank Yadav Record IPL 2024: क्विंटन डिकॉक की 81 गेंद की ताबड़तोड़ पारी के बाद मैन ऑफ द मैच मयंक यादव (14 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 मैच में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मयंक यादव ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा और मंगलवार को तीन विकेट लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर शानदार जीत दिलाई. कुछ दिन पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक (Mayank Yadav Fastest Ball in IPL 2024) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी.
मयंक (Mayank Yadav Bowling Highest Speed vs RCB) की तेज गेंद का मैक्सवेल (Maxwell Wicket by Mayank Yadav) और ग्रीन (Mayank Yadav Bowled Cameron Green) के पास कोई जवाब नहीं था. इस 21 साल के गेंदबाज मयंक (Mayank Yadav bowling speed in IPL 2024) ने मैक्सवेल को 151 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर खाता खोले बगैर पूरन के हाथों कैच कराया जिससे आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से तीन विकेट पर 43 रन हो गया. उन्होंने इसके बाद ग्रीन (नौ रन) को बोल्ड किया.