शिखर धवन समेत दूसरे खिलाड़ी के COVID पॉजिटिव होने के बाद इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

Team India Hit By COVID-19 Outbreak अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (BCCI) ने सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत की वनडे टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को शामिल किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में किया गया शामिल

Team India Hit By COVID-19 Outbreak अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (BCCI) ने सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत की वनडे टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को शामिल किया गया है. बता दें कि  तीन खिलाड़ी (सीनियर पुरुष) शामिल हैं, जो आरटी-पीसीआर टेस्ट के तीन दौर के बाद COVID ​​-19 टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि भारतीय टीम के सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पेटीएम तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरजी के लिए 31 जनवरी 2022 को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. प्रत्येक सदस्य को अहमदाबाद की यात्रा शुरू करने से पहले सभी क्रिकेटरों को आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरने के लिए भी कहा गया था. निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही सभी को अहमदाबाद के लिए यात्रा करने को कहा गया था. 

U19 IND v AUS: यश धुल का यादगार शतक, माइकल वॉन और अश्विन भी चौके, बोले- 'भविष्य सुरक्षित है..'- Video

बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी इस प्रकार है

1) सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी) के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. 

Advertisement

2) फील्डिंग कोच टी. दिलीप और सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश के सोमवार (31 जनवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. 

Advertisement

3) मंगलवार (1 फरवरी) को किए गए बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का आरटी-पीसीआर टेस्ट का  परिणाम भी पॉजिटिव आया है.  उनका सोमवार को पहले दौर के टेस्ट के दौरान परिणाम निगेटिव आया था.  

Advertisement

4) बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार के बुधवार (2 फरवरी) को किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाण पॉजिटिव आए हैं.  दोनों का कोरोना टेस्ट के पहले दो दौर में परिणाम निगेटिव आए थे. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

U19 WC: AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को खड़े-खड़े किया बोल्ड, ICC ने कहा, इसने स्टंप हवा में उड़ा दिया- Video

अब भारत की प्लेइंग इलेवन कैसे बनेगी?

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी. सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं.

IPL 2022 Mega Auction से पहले 'थाला' का दिखा सुपरहीरो वाला अवतार, देखकर फैन्स फूले नहीं समा रहे- Video

उम्मीद है कि सीरीज के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरूख खान, आर साई किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है. जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता.

इस बार IPL की नीलामी में एक मंत्री भी बिकाऊ....

Topics mentioned in this article