IND vs AUS: यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'जसप्रीत बुमराह', मैथ्यू हेडन ने बताया

Matthew Hayden on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा जसप्रीत बुमराह मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Matthew Hayden big statement viral

Matthew Hayden react on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने एक ऐसे गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा 'जसप्रीत बुमराह' मानते हैं. बता दें कि इस समय बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज में से एक हैं. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और कुल 21 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. बु्मरा को कई पूर्व दिग्गज विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जो बुमराह की तरह का विश्व क्रिकेट में खतरनाक हैं. (Who is the second Jasprit Bumrah in World Cricket)

हेडन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को विश्व क्रिकेट का दूसरा 'जसप्रीत बुमराह' करार दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान बात करते हुए हेडन ने स्टार्क की तुलना बुमराह से की और कहा, "गति और विविधता के मामले में मिचेल स्टार्क जसप्रीत बुमराह की तरह हैं..गेंदबाज के तौर पर स्टार्क के पास कई तरकीबें हैं और वह बुमराह की तरह ही तेज गेंदबाजी करते हैं. उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह नियमित रूप से आईपीएल में नहीं गए हैं और इससे उन्हें मदद मिली है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने आगे कहा, "पैट कमिंस ने उनसे ज़्यादा आईपीएल सीज़न खेले हैं..लेकिन स्टार्क विश्व क्रिकेट में ज्यादा प्रभावी है."

वहीं, हेडन ने आईपीएल के बारे में जो कहा, वह उनके साथ बगल में बैठे सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया. गावस्कर ने हेडन के बयान पर रिएक्ट किया और कहा, "लेकिन आईपीएल क्रिकेटरों के लिए अच्छा है क्योंकि आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका मिलता है. आईपीएल खेलने से खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिलता है."

Advertisement

बता दें कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने 21 विकेट लिए हैं तो वहीं, दूसरी ओर स्टार्क ने अबतक 14 विकेट चटका लिए हैं. दोनों गेंदबाज अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर कामयाब रहे हैं 

Advertisement
 अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना वाला है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. 
Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: घोड़ा, जूलरी, Maha Kumbh... कुवैत में भारतीय मूल के लोगों से क्या बोले पीएम मोदी?