Image credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड vs विराट कोहली, 51 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम !

Image credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने अबतक 52 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इस दौरान 86 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3582 रन बनाए  हैं. 

Image credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने अबतक 9 टेस्ट शतक औऱ 17 अर्धशतकीय पारी खेली है. 

Image credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं. 

Image credit-kohli Instgram

विराट कोहली

 दूसरी ओर  विराट कोहली  को दुनिया का ग्रेटेस्ट बल्लेबाज माना जाता है. 

Image credit-Kohli Instgram

किसमें कितना है दम!

कोहली और ट्रेविस हेड को लेकर 51 टेस्ट मैचों की तुलना की जाए तो आकंड़े चौंकाने वाले हैं. 

Image credit- AFP

विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने पहले 51 टेस्ट मैचों के दौरान 3959 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली का औसत 48.28 का रहा था.

Image credit-AFP

विराट कोहली

कोहली ने अपने पहले 51 टेस्ट मैचों के दौरान 14 शतक और 14 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. कोहली का बेस्ट स्कोर इस दौरान 211 रन था. 

ट्रेविस हेड

वहीं, ट्रेविस हेड के पहले 51 टेस्ट मैचों की तुलना की जाए तो हेड ने 3413 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 43.2 का रहा था. 

Image credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

हेड ने 51 टेस्ट मैचों के दौरान 8 शतक और 17 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. 

Image credit- Travis Head Instgram

ट्रेविस हेड

हेड का इस दौरान बेस्ट स्कोर 175 रन है. हेड अपने पहले 51 टेस्ट मैचों के दौरान 6 बार डक पर आउट हुए हैं. 

Image credit- Travis Head Instgram

विराट कोहली

वहीं, अपने पहले 51 टेस्ट मैचों के दौरान विराट कोहली 4 बार डक पर आउट हुए थे. 

Image credit-AFP

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें