LSG vs RCB, Eliminator: अगर आरसीबी के गेंदबाजों ने नहीं दिखायी यह पावर, तो आज होगी बहुत ही मुश्किल

LSG vs RCB Eliminator: निश्चित ही, टीम कोचिंग डायरेक्टर माइक हेनिस को यह पता लगाना ही होगा कि इतनी मोटी रकम खर्च करने और नामी-गिरामी गेंदबाज होने के बावजूद समस्या क्यों नहीं सुलझ रही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
LSG vs RCB Eliminator: जोश हेजलवुड सहित कइयों के लिए सवाल हैं
नई दिल्ली:

अगर यह कहें कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के प्ले-ऑप में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB)भाग्य की बहुत ही ज्यादा धनी टीम रही है, तो बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा. लेकिन इससे तो इंकार नहीं ही किया जा सकता ही कि इस टीम के खेल में कई जगह छेद हैं. कई जगह इस टीम को अपने पत्ते दुरुस्त करने हैं. फिर चाहे यह बैटिंग हो या फिर बॉलिंग. और इन्हीं में से एक है पावर-प्ले के दौरान गेंदबाजी. और अब जब सामने प्रचंड फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और डिकॉक होंगे, तो जाहिर है कि आरसीबी इलाज कैसे निकालेगा, यह ईश्वर ही जानता है.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने बतायी वजह क्यों आज का मैच है केएल राहुल का असली टेस्ट

समस्या यह है कि पावर-प्ले में बेंगलोर के गेंदबाजों में वह पावर नहीं दिखी, जो दिखनी चाहिए थी. शुरुआती छह ओवरों के दौरान अभी तक आरसीबी के गेंदबाजों ने सिर्फ 16 ही विकेट चटकाए हैं. इसमें से पेसर सिर्फ 12 ही विकेट चटका सके हैं. और यह हाल तब है, जब बेंगलोर के पास हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हैजलवुड और हसारंगा जैसे गेंदबाज हैं. 

निश्चित ही, टीम कोचिंग डायरेक्टर माइक हेनिस को यह पता लगाना ही होगा कि इतनी मोटी रकम खर्च करने और नामी-गिरामी गेंदबाज होने के बावजूद पावर-प्ले में गेंदबाजों की पावर क्यों नहीं दिखी. आखिरी मैच में बेंगलोर ने मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया जरूर था, लेकिन उनकी झोली भी खाली रही. और वह 43 रन देकर कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  गर आज बेंगलोर ने चौड़ी की यह "खायी", तो लखनऊ का बचना होगा बहुत मुश्किल

कोढ़ में खाज जैसी बात यह है कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज तीनों के खिलाफ मिलाकर 170 गेंदों में 125 रन बनाए हैं. अब जब तस्वीर ऐसी हो, तो भला किस आधार पर कहा जाए कि आरसीबी के बॉलर आज पावर-प्ले में खरे उतरेंगे.

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब 

Featured Video Of The Day
BREAKING: BJP पर Delhi CM Atishi का बड़ा आरोप, 'चुनाव में गलत तरीके से वोटर्स के नाम कटवा रहे हैं'