LSG vs RCB, Eliminator: अगर आज बेंगलोर ने चौड़ी की यह "खायी", तो लखनऊ का बचना होगा बहुत मुश्किल

LSG vs RCB Eliminator: जाहिर है कि जब मुकाबला करो या मरो का होता है, तो जोस बटलर जैसा तूफानी बल्लेबाज भी कैसे बदल जाता है, यह आपने पहले क्वालीफायर में देखा ही है. साफ है कि दबाव केएल राहुल, डिकॉक और हूडा पर भी खासा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हसारंगा एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस खायी को और चौड़ा कर सकते हैं
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज लखनऊ और बेंगलोर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में जो भी हारेगा, वह घर जाएगा! जाहिर है कि पहले क्वालीफायर से उलट यह मुकाबला करो या मरो की जंग होने जा रहा है. इसमें दो राय नहीं कि लखनऊ की टीम तुलनात्मक रूप से हर पहलू से बेंगलोर पर भारी दिख रही है. फिर चाहे यह कागज हो, या फिर अभी तक का प्रदर्शन या फिर सितारों का प्रदर्शन, लेकिन इसके बावजूद यह टी20 है मेरी जान! यहां दिन विशेष और पल विशेष मायने रखते हैं. और इतना होने के बावजूद लखनऊ के साथ कुछ माइनस एरिया भी है. वास्तव में यह उसका प्लस है, जो उसका माइनस  भी कहा जा सकता है. 

यह भी पढे़ं: "हार्दिक पंड्या का नाम हमेशा बिकता है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है"

बात इतनी सी है कि इस टीम के तीन बल्लेबाज एक तरफ  हैं, तो बाकी एकतरफ या कहें कि यह टीम अपने शीर्ष क्रम पर बहुत ही ज्यादा निर्भर है और अगर बेंगलोर ने इस एरिया पर वार किया, तो आज उसकी बात बन सकती है. बात यह है कि लखनऊ के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल (537 रन, 48.8), क्विंटन डिकॉक (502 रन, 38.8 ) और दीपक हूडा (406 रन, 31.2) पर यह टीम पूरी तरह निर्भर रही है. 

यह भी पढे़ं:  "हार्दिक पंड्या का नाम हमेशा बिकता है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है"

अब इन तीनों को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने 17.2 के औसत से 789 रनों का योगदान दिया है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि शीर्ष क्रम और बाकी बल्लेबाजों के बीच खायी कितनी ज्यादा चौड़ी है. और अगर आज बेंगलोर ने लखनऊ के शीर्ष क्रम को झकझोरा, तो यह खायी और ज्यादा चौड़ी हो सकती है क्योंकि निचला क्रम टॉप ऑर्डर जैसा दबाव नहीं ही झेल पाएगा.  और जाहिर है कि जब मुकाबला करो या मरो का होता है, तो जोस बटलर जैसा तूफानी बल्लेबाज भी कैसे बदल जाता है, यह आपने पहले क्वालीफायर में देखा ही है. साफ है कि दबाव केएल राहुल, डिकॉक और हूडा पर भी खासा होगा. और जो भी इन दबाव के पलों से बेहतर ढंग से निपटेगा, क्वालीफायर 2 में उसे ही खेलना का मौका मिलेगा. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में चुनाव की तारीख तय, अब होगा चुनावी घमासान, सभी ने संभाली कमान