LSG vs DC: पंत एंड कंपनी को इस विध्वंसक से रहना होगा सावधान, दिल्ली को दे रहा यह "डबल चैलेंज"

Lucknow vs Delhi: दिल्ली के लिए यहां से एक-एक मैच का परिणाम मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ही अहम होने जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lucknow vs Delhi: दिल्ली कैपिटल्स के लिए हालात धीरे-धीरे खासे मुश्किल हो चले हैं
नई दिल्ली:

Delhi Capitals: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लंबे समय बाद भी जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अभी तक शुभ नहीं रही है. पंत एंड कंपनी खेले पांच में से एक ही मैच जीतकर सबसे फिसड्डी टीम है. और अब यहां से उसके लिए एक-एक मैच बहुत ही ज्यादा अहम होने जा रहा है. इस कड़ी में आज शुक्रवार को केएल राहुल (KL Rahul) की लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) मुकाबला इसकी बहुत हद तक शुरुआत माना जा जा सकता है. लेकिन यह मुकाबला क्षमता और फॉर्म दोनों ही लिहाज से दिल्ली के लिए बहुत ही बड़ा चैलेंज होने जा रहा है. और इस चैलेंज एक बड़ा रोड़ा हैं लखनऊ के विंडीज लेफ्टी निकोलस पूरन. और इस पहलू से भी वजह एक ही नहीं है.  

अपनी टीम के बेस्ट स्कोरर

अभी तक के सफर में निकोलस पूरन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह चार पारियों में 169.52 के स्ट्रा-रेट से 178 रन बना चुके हैं. और बहुत खतरनाक बन चुका है इस लेफ्टी बल्लेबाज का औसत. अभी तक के सफर में निकोलस से ज्यादा छह बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं, लेकिन ये सभी औसत के मामले में निकोलस (178) के आस-पास भी नहीं हैं. निकोलस चार पारियों में एक ही बार आउट हुए हैं और इसी बात ने उनके औसत को एकदम रॉकेट बना दिया है!

डेथ ओवरों में और भी ज्यादा खतरनाक!

निकोलस की यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट) यही है कि वह किसी भी क्रम पर खेलें, वह सलामी तोप से ही करते हैं!! डेथ ओवर (आखरी 5-8 ओवर) में पूरन ने गजब की स्ट्राइक क्षमता दिखाई है. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 180 पहुंच गया है  वह इस सीजन में केवल एक ही बार आउट हुए हैं. साफ है कि कप्तान पंत के लिए निकोलस चैलेंज पारी के बीच में तो है ही, डेथ ओवरों में इससे भी कहीं ज्यादा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?