11 months ago

Ind vs Eng 1st Test Day 1: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां पहली पारी में एक विकेट पर 119 रन बनाए. भारत अब इंग्लैंड से 127 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जायसवाल 76 (Yashasvi Jaiswal Half Century vs Eng) जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर जैक लीच का शिकार बने. इससे पहले, हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने लंच के बाद मार्क वुड और बेन स्टोक्स का विकेट गंवाया. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37, सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 35 रन बनाए. भारत के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए. (Scorecard)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

IND vs ENG LIVE UPDATES: India vs England Live Score 1st Test Match Day 1, Straight from Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad:

Jan 25, 2024 16:45 (IST)
IND vs ENG Live Score 1st Test Day 1: पहले ही दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर, जायसवाल का नाबाद अर्धशतक
Jan 25, 2024 16:06 (IST)
IND vs ENG Live Score 1st Test Day 1: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे 
Jan 25, 2024 15:59 (IST)
IND vs ENG Live Score 1st Test Day 1: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, पहली पारी में टीम इंडिया की ठोस शरुआत
Jan 25, 2024 15:41 (IST)
IND vs ENG Live Score 1st Test Day 1: पहली पारी में टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आकड़ा, रोहित और जायसवाल क्रीज़ पर
Jan 25, 2024 15:23 (IST)
IND vs ENG Live Score:
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रमक अंदाज में पारी की शुरुआत की है...यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर किए...इसके अगले ओवर में उन्होंने दो छक्के लगाए हैं..

2.0 ओवर: भारत 19/0. Yashasvi Jaiswal 18(12) Rohit Sharma 0(0)
Jan 25, 2024 15:11 (IST)
भारत की पारी शुरू हो गई है....रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है...इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने गेंदबाजी की शुरुआत की है...
Advertisement
Jan 25, 2024 15:05 (IST)
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 37, बेन डकेट ने महत्वपूर्ण 35 रन बनाए. भारत के लिए अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए.
Jan 25, 2024 14:59 (IST)
64.3 ओवर: जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को किया बोल्ड...इसी के साथ इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हुई...इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमटी.
Advertisement
Jan 25, 2024 14:57 (IST)
IND vs ENG Live Score Update:
64.0 ओवर: बेन स्टोक्स अब आक्रमक खेल रहे हैं...इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी क्रीज पर हैं और बेन स्टोक्स बड़े शॉट खेलकर अधिक से अधिक रन बटोरने की कोशिश में है...टीम 250 के आंकड़े के करीब है...इस पिच पर यह एक अच्छा स्कोर साबित हो सकता है...

इंग्लैंड 242/9. Ben Stokes 66(85) Jack Leach 0(3)
Jan 25, 2024 14:47 (IST)
India vs England Live Updates:
अश्विन ने इंग्लैंड को दिया नौंवा झटका...इससे पहले मार्क वुड स्वीप शॉट खेलने गए थे...लेकिन मिस कर गए...गेंद ऑफ स्टंप ले उड़ी...क्या इंग्लैंड यहां से 250 का आंकड़ा पार कर पाएगी...मेहमान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं....

61.3 ओवर: इंग्लैंड 234/9

Advertisement
Jan 25, 2024 14:42 (IST)
India vs England Live:
60.2 ओवर: छक्का...बेन स्टोक्स के बल्ले से आया छक्का और इसी के साथ इंग्लैंड के कप्तान की हाफ सेंचुरी पूरी हुई...यह अर्द्धशतक काफी महत्वपूर्ण समय पर आया है...इंग्लैंड को कप्तान से इसी पारी की जरुरत है...

इंग्लैंड : 226/8
Jan 25, 2024 14:39 (IST)
India vs England Live Updates:
चाय काल के बाद एक बार फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई...
Advertisement
Jan 25, 2024 14:17 (IST)
India vs England Live Updates:

चाय तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 215 रन.. इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में पांच विकेट गंवाए हैं और 31 ओवरों में 107 रन बनाए हैं...जबकि टीम ने पहले सेशन में 108 रन बनाए थे और 3 विकेट गंवाए थे...
Jan 25, 2024 14:11 (IST)
India vs England Live Updates:
India vs England Live Updates:: 56.2 ओवर: बेन स्टोक्स ने जडेजा की गेंद पर जड़ा चौका और इसकी के साथ ही इंग्लैंड के 200 रन पूरे हुए...इंग्लैंड यहां से अगर 250 से अधिक के स्कोर को पार कर पाती है तो वह मैच में वापसी कर पाएगी...

इंग्लैंड 200/8
Jan 25, 2024 13:58 (IST)
India vs England Live Score:
रवींद्र जडेजा ने टॉम हार्टले को किया बोल्ड...टॉम हार्टले गेंद पर शॉट खेलने को लेकर एक मन नहीं बना पाए..और बोल्ड हुए...इसी के साथ इंग्लैंड को लगा आठवां झटका...टॉम हार्टले ने 24 गेंदों में 23 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया....

इंग्लैंड 193/8.
Jan 25, 2024 13:55 (IST)
India vs England Live Updates:
छक्का..टॉम हार्टले के बल्ले से आया शानदार छक्का...यह इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का है...इंग्लैंड 200 के करीब...

53.5 ओवर: इंग्लैंड 184/7.
Jan 25, 2024 13:42 (IST)
50.0 ओवर: इंग्लैंड धीरे-धीरे 200 के स्कोर के करीब पहुंच रही है...टीम के लिए अच्छी बात है कि कप्तान बेन स्टोक्स अभी क्रीज पर हैं और और वो रन बटोर पा रहे हैं...भारत को आठवें विकेट की तलाश है...इंग्लैंड ने बीते 10 ओवरों में 29 रन जोड़े हैं...

इंग्लैंड 160/7. Tom Hartley 4(5) Ben Stokes 14(47)
Jan 25, 2024 13:31 (IST)
India vs England Live Updates:
48.3 ओवर: आउट...इंग्लैंड को लगा सातवां झटका...जसप्रीत बुमराह ने रेहान अहमद का किया शिकार...रेहान अहमद 18 गेंदों में 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन..इंग्लैंड की टीम ने घुटने टेक दिए हैं...

इंग्लैंड 155/7.
Jan 25, 2024 13:10 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
42.5 ओवर: आउट...इंग्लैंड को लगा छठा झटका...बेन फोक्स आउट हुए...उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए...इंग्लैंड की टीम मुश्किल में....कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के बैजबॉल ने भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए हैं...

इंग्लैंड 137/6.
Jan 25, 2024 13:07 (IST)
IND vs ENG Live Score Update:
40.0 ओवर: लंच के बाद से इंग्लैंड काफी धीमी बल्लेबाजी कर रही है...इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचने के लिए जरुरी है कि बेन स्टोक्स यहां से एक लंबी पारी खेलें...

इंग्लैंड 133/5. Ben Stokes 6(23) Ben Foakes 2(11)
Jan 25, 2024 12:47 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
इंग्लैंड मुश्किल में....जो रूट भी पवेलियन लौटे...रवींद्र जडेजा ने जाल में फंसाया...स्वीप खेलने गए थे रूट..
बुमराह ने किया आसाना का कैच...

35.3 ओवर: इंग्लैंड 125/5.



Jan 25, 2024 12:36 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
32.4 ओवर: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को भेजा पवेलियन.. जॉनी बेयरस्टो ने जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की...बेयरस्टो 58 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए हैं...बीते 10 ओवरों में 28 रन आए हैं...इंग्लैंड का रन रेट 4 से गिर गया है....

इंग्लैंड 32.4 ओवर: 121/4.
Jan 25, 2024 12:25 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हुआ...भारतीय टीम जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ने की कोशिश करेगी...
Jan 25, 2024 11:41 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
पहले सेशन का खेल पूरा हुआ, इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 108 रन...इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले सेशन में शुरुआत में बैजबॉल की झलक दिखाई, लेकिन अश्विन और जडेजा ने विकेट निकालकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया...

इंग्लैंड 28.0 ओवर: 108/3. Jonny Bairstow 32(44) Joe Root 18(35)
Jan 25, 2024 11:37 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
25 ओवर पूरे हुए...पहले सेशन का खेल खत्म होने में अब ज्यादा गेंदे नहीं बची है...इंग्लैंड यहां पर एक और विकेट नहीं गंवाना चाहेगी...जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए धीरे-धीरे साझेदारी पनप रही है...इस दौरान रनों की गति काफी कम है...

इंग्लैंड 99/3. Jonny Bairstow 25(33) Joe Root 16(28)

Jan 25, 2024 11:03 (IST)
India vs England Live Updates:
15.1 ओवर: अश्विन ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता...अब जैक क्रॉली को बनाया शिकार....सिराज ने मिड ऑफ की दिशा में लिया शानदार कैच...क्रॉली ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए...

इंग्लैंड 60/3.
Jan 25, 2024 10:46 (IST)
14.4 ओवर: भारत को मिला दूसरा विकेट...ओली पोप लौटो पवेलियन...जडेजा ने विकेट हासिल किया...ओली पोप सिर्फ एक रन बना पाए...अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका....

इंग्लैंड 58/2.
Jan 25, 2024 10:24 (IST)
11.5 ओवर: आउट...अश्विन ने भारत को दिलाई पहली सफलता...बेन डकेट अश्विन के जाल में फंसे...बेन डकेट ने 39 गेंदों में सात चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली....भारत को इस विकेट की तलाश थी...

इंग्लैंड 55/1.
Jan 25, 2024 10:14 (IST)
IND vs ENG Live Score Update:
गेंदबाजी में बदलाव हो चुका है...अब दोनों छोर से स्पिन अटैक पर है...रवींद्र जडेजा ने 9वां ओवर फेंका, जो मेडन रहा और ऐसा करके उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी पर दवाब बनाने की शुरुआत की है...दूसरी छोर से अश्विन हैं....क्या इंग्लैंड पहले सेशन में विकेट गंवाने वाली है...

भारत: 41/0. Zak Crawley 16(28) Ben Duckett 23(27)

Jan 25, 2024 10:12 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
इंग्लैंड का बैजबॉल क्या है...इसकी झलक जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने दिखा दी है...आठ ओवर हो  चुके हैं और भारतीय तेज गेंबाज विकेट नहीं ले पाए हैं...अभी तक कोई भी ओवर मेडन नहीं गया है...इंग्लैंड का रन रेट 5 से अधिक का बना हुआ है...

इंग्लैंड 41/0. Ben Duckett 23(27) Zak Crawley 16(22)
Jan 25, 2024 09:57 (IST)
India vs England Live Updates:
शुरुआत के पांच ओवरों का खेल हो चुका है...इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस दौरान 5 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं...बेन डकेट और जैक क्रॉली ने आक्रामक शुरुआत की है...हालांकि, भारतीय टीम इससे परेशान नहीं होगी....भारत को पहले विकेट की तलाश है...पहली सफलता कौना दिलाएगा...यह देखने वाली बात होगी....

5.0 ओवर: इंग्लैंड 26/0. Ben Duckett 11(13) Zak Crawley 15(17)
Jan 25, 2024 09:49 (IST)
IND vs ENG Live Score Update:
India vs England Live Updates: जैक क्रॉली के बाद बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह की लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े हैं...इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारत को बैजबॉल की झलक दिखा रही है...इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं...

इंग्लैंड 19/0. Zak Crawley 09(11) Ben Duckett 10(7)
Jan 25, 2024 09:47 (IST)
IND vs ENG Live Score Update:
जैक क्रॉली ने मोहम्मद सिराज का स्वागत लगातार दो चौके से किया...उसके बाद सिराज ने अच्छी वापसी...क्रॉली तीसरी गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए...

इंग्लैंड 9/0. Zak Crawley 9(11) Ben Duckett 0(1)
Jan 25, 2024 09:44 (IST)
India vs England Live Updates:
जसप्रीत बुमराह का पहला ओवर शानदार....सिर्फ एक रन आए...जसप्रीत बुमराह ने फुल लेंथ और गुड लेंथ पर गेंदबाजी की...बल्लेबाजों को कोई खास परेशानी नहीं आई है...

इंग्लैंड: 1/0. Ben Duckett 0(1) Zak Crawley 1(5)
Jan 25, 2024 09:42 (IST)
India vs England Live Updates: इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की है...भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की...
Jan 25, 2024 09:09 (IST)
India vs England Live:
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि अश्विन, अक्षर पटेल और जडेजा तीनों ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं...

भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Jan 25, 2024 09:08 (IST)
IND vs ENG 1st Test Live Score:
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया...
Jan 25, 2024 09:05 (IST)
राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
Jan 25, 2024 09:03 (IST)
India vs England Live Score:
नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. हैदराबाद में कुछ ही देर बाद दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरु होने वाला है. इस सीरीज में भारत में इंग्लैंड के 'बैजबॉल' की परीक्षा होगी.
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article