श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, अब T20 भी नहीं खेंलेगे

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने टी-20 करियर से भी संन्यास ले लिया है. मलिंगा ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर इस बात का ऐलान किया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने टी-20 से भी संन्यास ले लिया है. मलिंगा ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर इस बात का ऐलान किया है. मलिंगा ने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब मलिंगा फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. टी-20 क्रिकेट में संन्यास लेने के साथ ही मलिंगा इंटरनेशनल और टी-20 क्रिकेट करियर खत्म हो गया है. बता दें कि आईपीएल 2021 का दूसरा दौर 19 सितंबर से होने वाला है. उससे पहले मलिंगा ने संन्यास लेकर मुंबई इंडियंस को भी झटका दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मलिंगा ने सभी फेंचाईजी और श्रीलंका क्रिकेट को शुक्रिया कहा है. 

मलिंगा ने अपने रिटायरमेट के ऐलान के समय कहा, 'पिछले 17 वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उसकी अब मैदान में जरूरत नहीं क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के लिए टी20ई क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. लेकिन मैं उन युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा जो इस खेल में ऊपर उठाने के लिए प्रयासरत हैं और मैं हमेशा उन सभी के साथ रहूंगा जो खेल से प्यार करते हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें 
* मैदान में घुसकर गेंद लेकर भागने वाले कुत्ते को ICC ने दिया अवार्ड, Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम
* IPL 2021 से हटे 15 खिलाड़ी, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, देखें पूरी लिस्ट
* Suryakumar Yadav ने अपना बर्थडे पर वाइफ के साथ क्वारंटीन में रहते हुए ऐसे सेलिब्रेट किया
* हम सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं, सौरव गांगुली ने कहा

Advertisement

आईपीएल के इतिहास में मलिंगा के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉ़र्ड दर्ज है. मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट लिए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा ने 107 विकेट चटकाए हैं. वर्तमान में वो टी-20 इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वैसे, शाकिब अल हसन ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 106 विकेट चटका लिए हैं. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
हवा में उछला कोच... मालगाड़ी के पलटने का LIVE VIDEO | Jharkhand Train Accident | Caught On Camera