Lady Jasprit Bumrah : विश्व क्रिकेट को मिला 'लेडी जसप्रीत बुमराह', गेंदबाजी देख ICC भी चौंका

Who is Lily Bassingthwaighte: इंटरनेशनल क्रिकेट में लेडी जसप्रीत बुमराह की खूब चर्चा हो रही है. आखिर में यह लेडी बुमराह कौन है. ..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lily Bassingthwaighte vs Jasprit Bumrah

Who is Lady Jasprit Bumrah: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसे महिला गेंदबाज की चर्चा हो रही है जिसे 'लेडी जसप्रीत बुमराह' के नाम से जाना जा रहा है. वह महिला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज लिली बैसिंगथवेट (Australia's Lily Bassingthwaighte) हैं. आईसीसी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि लिली बैसिंगथवेट इंटरनेशनल क्रिकेट में 'लेडी जसप्रीत बुमराह' हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 तेज गेंदबाज लिली बैसिंगथवेट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की और बताया है कि लोग उनकी तुलना बुमराह से क्यों करते हैं.

 आईसीसी के साथ इंटरव्यू के दौरान बैसिंगथवेट ने अपनी बात की और कहा,  जसप्रीत बुमराह..क्योंकि हम दोनों की कोहनी का हाइपरएक्सटेंशन एक जैसा है और लोग अक्सर कहते हैं कि मेरी जो बॉलिंग एक्शन वो बुमराह से मिलती जुलता है.  मैं वास्तव में उनकी मानसिकता की प्रशंसा करती हूं, वो हमेशा विकेट लेने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. मुझे नहीं पता कि जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो मैं कैसा महसूस करती हूं, लेकिन उन्हें खेलते हुए देखना निश्चित रूप से रोमांचक होता है."

बता दें कि वर्तमान में ICC महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 में भाग ले रही बैसिंगथवेट ने नेपाल के खिलाफ मैच में 3 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया.जिससे ऑस्ट्रेलिया के 139/6 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल सिर्फ 56/8 रन ही बना सकी. बैसिंगथवेट के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन  के कारण ऑस्ट्रेलिया की  टीम 83 रन से मैच जीतने में सफल रही. 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बैसिंगथवेट बुमराह की फैन है. बैसिंगथवेट, बुमराह के  मैचों में महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेने की उनकी क्षमता को अपने गेंदबाजी में भी शामिल करना चाहती हैं. बता दें कि पिछले साल 2014 में भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और टेस्ट में  13 मैच में 14.92 की शानदार औसत के साथ 71 विकेट लेने में सफल रहे जिसके कारण वो आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बने.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी कर दुनिया को चौंका दिया था. बुमराह को 32 विकेट मिले थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. हालांकि पांचवें टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए. अब बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे या नहीं, उनकी स्थिति के बारे में अपडेट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली में Arvind Kejriwal की राह आसान नहीं दिख रही है?