14 गेंद, नाबाद 58 रन, यासीन पटेल के विस्फोट में उड़ी टीम इंडिया, कुवैत ने 27 रनों से धोया

Hong Kong International Sixes 2025: हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 के एक मुकाबले में कुवैत ने भारत को 27 रनों से हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुवैत ने भारत को 27 रनों से हराया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 के पुल सी मुकाबले में भारत को कुवैत के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा
  • कुवैत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बनाए थे
  • कुवैत के कप्तान यासीन पटेल ने 14 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hong Kong International Sixes 2025: हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 के 'पुल सी' का एक रोमांचक मुकाबला आज (8 नवंबर) भारत और कुवैत के बीच मोंग कोक में खेला गया. जहां भारतीय टीम को 27 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मोंग कोक में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुवैत की टीम 6 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यासीन पटेल जबरदस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने महज 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच 414.28 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 58 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 2 चौके और 8 खूबसूरत छक्के देखने को मिले. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बिलाल ताहिर ने 9 गेंदों में 277.77 की स्ट्राइक रेट से 25 रनों का योगदान दिया. बाकि के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए.

79 रनों पर ढेर हो गई भारतीय टीम

विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 5.4 ओवरों में 79/6 रनों पर ढेर हो गई. 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु मिथुन ने 9 गेंद में 288.88 की स्ट्राइक रेट से 26 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा शाहबाज नदीम ने 8 गेंद में 19 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 4 गेंदों में नाबाद 8 रनों का योगदान दिया. हालांकि, ये पारियां भी भारतीय टीम की किस्मत को बदल नहीं पाई और उन्हें कुवैत के खिलाफ 27 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इन गेंदबाजों का रहा जला

मैच के दौरान भारतीय टीम की तरफ से अभिमन्यु मिथुन ने सर्वाधिक 2 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 1-1 विकेट चटकाए.

वहीं विपक्षी टीम की तरफ से यासीन पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उनके अलावा बिलाल ताहिर और अदनान इदरीस ने 1-1 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS, 5th T20I: अभिषेक, बुमराह, तिलक समेत ये 5 धुरंधर आज रचेंगे इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा नाम

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDTV India पर चुनावी जुगलबंदीजब संगीत संग सजा चुनावी मंच | RJD | JDU | AIMIM
Topics mentioned in this article