IND vs WI: कुलदीप यादव का तहलका, 5 विकेट लेकर बना दिया महारिकॉर्ड, दुनिया के पहले गेंदबाज बने

Kuldeep Yadav record in Test: दिल्ली टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने करिश्माई गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kuldeep Yadav record vs Shai Hope
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन शाई होप को आउट कर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
  • कुलदीप यादव टेस्ट और वनडे दोनों में शाई होप को तीन बार आउट करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज हैं
  • कुलदीप यादव अब तक शाई होप को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले तीन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kuldeep Yadav record: दिल्ली टेस्ट मैच में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है. कुलदीप ने दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन शाई होप को आउट कर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कुलदीप यादव शोई होप को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप टेस्ट और वनडे दोनों में होप को तीन बार आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में शाई होप को सबसे ज़्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़

6* - कुलदीप यादव
6 - ट्रेंट बोल्ट
6 - बेन स्टोक्स

इसके अलावा इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी कुलदीप यादव बन गए हैं. अबतक कुलदीप के नाम 33 विकेट दर्ज हो गए हैं. 

2025 में भारतीय स्पिनर सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट

34* - कुलदीप यादव (17 पारी)
31 - वरुण चक्रवर्ती (15 पारी)
25 - रवींद्र जडेजा (20 पारी)
20 - अक्षर पटेल (19 पारी)
11 - वाशिंगटन सुंदर (13 पारी)
5 - रवि बिश्नोई (5 पारी)
3 - अभिषेक शर्मा (5 पारी)
1 - तिलक वर्मा (3 पारी)

वहीं, अब तक कुलदीप ने 5 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर आउट हो गई. भारत ने वेस्टइंडीज पर 270 रन की बढ़त बनाई है. 

कुलदीप यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुलदीप यादव टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर की ओर से सर्वाधिक पांच विकेट सबसे कम मैचों में लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. 

Advertisement

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर की ओर से सर्वाधिक पांच विकेट (टेस्ट)

5 कुलदीप यादव (15 टेस्ट)
5 जॉनी वार्डल (28)
4 पॉल एडम्स (45)

जायसवाल और गिल ने जमाया शतक 

यशस्वी जायसवाल पहले दिन के स्कोर 173 में सिर्फ 2 रन जोड़ सके। वह दोहरा शतक पूरा करने का मौका चूक गए और 175 के स्कोर पर रन आउट हो गए.  शुभमन गिल ने अपना दसवां टेस्ट शतक लगाया। वह 129 रन बनाकर नाबाद रहे.  196 गेंद की पारी में गिल ने 2 छक्के और 16 चौके लगाए. नीतिश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए.

गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 74, रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 91 और पांचवें विकेट के लिए जुरेल के साथ 102 रन की साझेदारी की.  जुरेल का विकेट गिरते ही गिल ने पारी की समाप्ति की घोषणा कर दी। भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Kedia के 5 महामंत्र से धन वर्षा! कारोबार गुरु के टिप्स | NDTV Profit Ignite | Stock Market
Topics mentioned in this article