डेविड वार्नर और पृथ्वी सॉव से मिली आक्रामक शुरुआत और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 44 रन से हराया. दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से हराते हुए सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है.
इस जीत में कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने चार विकेट निकालकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि इस हार के बावजूद केकेआर की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वैसे तो दिल्ली के लिए प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों की लिस्ट है लेकिन कुलदीप यादव ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की वो देखने लायक थी. कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए. मैच में कुलदीप यादव ने केकआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नारायण और उमेश यादव को आउट किया.
इस मैच में कुलदीप यादव द्वारा 4 विकेट लेने के बाद अब वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर उमेश यादव के बराबर हो गए हैं. हालांकि जब इकॉनोमी रेट की बात करतें हैं तो वे अभी भी उमेश यादव से पीछे हैं. उमेश का इकॉनमी रेट 6.60 है जबकि कुलदीप यादव का 7.40 का है. इसलिए अभी उमेश यादव नंबर बने हुए हैं. वैसे आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने अभी उमेश यादव से एक मैच कम खेला है.