Kuldeep Yadav ने कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी से उड़ाया गर्दा, फैंस ने कहा लिया बदला

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वैसे तो दिल्ली के लिए प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों की लिस्ट है लेकिन कुलदीप यादव ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की वो देखने लायक थी. कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए.  मैच में कुलदीप यादव ने केकआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नारायण और उमेश यादव को आउट किया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कुलदीप ने दिल्ली के खिलाफ चार विकेट हासिल किए
नई दिल्ली:

डेविड वार्नर और पृथ्वी सॉव से मिली आक्रामक शुरुआत और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 44 रन से हराया. दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44   रनों से हराते हुए सीजन की दूसरी जीत हासिल कर ली है.

इस जीत में कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने चार विकेट निकालकर दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि इस हार के बावजूद केकेआर की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. 

यह पढ़ें- KKR vs DC: फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष

Advertisement

ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वैसे तो दिल्ली के लिए प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों की लिस्ट है लेकिन कुलदीप यादव ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की वो देखने लायक थी. कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट हासिल किए.  मैच में कुलदीप यादव ने केकआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नारायण और उमेश यादव को आउट किया. 

Advertisement
Advertisement

इस मैच में कुलदीप यादव द्वारा 4 विकेट लेने के बाद अब वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर उमेश यादव के बराबर हो गए हैं. हालांकि जब इकॉनोमी रेट की बात करतें हैं तो वे अभी भी उमेश यादव से पीछे हैं. उमेश का इकॉनमी रेट 6.60 है जबकि कुलदीप यादव का 7.40 का है. इसलिए अभी उमेश यादव नंबर बने हुए हैं. वैसे आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने अभी उमेश यादव से एक मैच कम खेला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Budget Session: जब Samrat पेश कर रहे थे बजट, तब Tejashwi को क्या कह रहे थे CM Nitish? | RJD