IPL 2023: Eliminator मुकाबले में हार के बाद बौखलाए Krunal Pandya ने खुद पर फोड़ा हार का ठीकरा, "मैंने उनके खिलाफ..."

Krunal Pandya After Lose vs MI: मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) (Akash Madhwal Five Wicket Hall) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई.

Advertisement
Read Time: 6 mins
K

Krunal Pandya After Lose vs MI in IPL 2023 Eliminator: मुंबई इंडियंस के हाथों एलिमिनेटर मुकाबले में मिली करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा रहे क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) हार के बाद मायूस नज़र आये. लगातार दोनों ही सीजन में लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबले में ही हार कर बाहर होना पड़ा है. मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) (Akash Madhwal Five Wicket Hall) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई. मार्कस स्टोइनिस (40) (Stoinis) के अलावा सुपर जायंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

हार के बाद क्रुणाल पंड्या ने कहा -

"हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया. हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था. वह शॉट सही नहीं था, मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी. उस स्ट्रेटेजिक टाइम के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली."

"क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे (प्लेइंग इलेवन में) गए. उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा."

मुंबई ने इससे पहले कैमरन ग्रीन (Cameron Green) (41) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (33) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 182 रन बनाए. तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (Nihal Wadhera) (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेली. सुपरजाइंट्स की टीम दो विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद कृणाल (Krunal Pandya) ने पीयूष चावला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और फिर टीम ने लगातार विकेट गंवाए.

--- ये भी पढ़ें ---

* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल

* MI vs LSG Eliminator: B Tec के बाद नौकरी फिर IPL के हीरो बने Akash Madhwal

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: हरियाणा की राजनीति में महिलाओं का दम, धीरे-धीरे बढ़ रहा असर