कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 10 के बाद 76/1 पंजाब, 60 गेंदों पर 90 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से डिफेन्स करते हुए सिंगल की कॉल थी और रन पूरा कर लिया|


9.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक तो किया, एक ही रन मिल पाया|

9.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ शॉर्ट कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

9.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, एक रन मिला|

9.1 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! 1 रन पर त्रिपाठी ने पूरन को शॉर्ट कवर्स पर जीवनदान दे दिया| ये काफी महंगा पड़ सकता है कोलकाता की टीम को यहाँ पर| सीधा उनके हाथों में गई थी ये गेंद लेकिन उसके लपक नहीं पाए| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को ड्राइव कर दिया था सीधा हवा में फील्डर की ओर जहाँ पर एक बड़ी ग़लती हुई|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव करते हुए स्ट्राइक अपने पास रखी| 71/1 पंजाब|

निकोलस पूरन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं... 

8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! जिसने शून्य के स्कोर पर मयंक को दिया था जीवनदान उसी ने कैच पकड़कर लिया मयंक का प्राण| मयंक अगरवाल 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वरुण चक्रवर्ती ने किया अपना पहला शिकार| ऊपर डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलना चाहते थे| लेकिन शॉर्ट कवर्स पर खड़े इयोन मॉर्गन ने इस बार कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा एक शानदार कैच| 70/1 कोलकाता|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मयंक ने लॉन्ग ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन लिया|

8.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के हाथ में एक टप्पा खाकर गई, एक रन मिल गया|

8.1 ओवर (4 रन) स्टेप आउट किया, गैप में खेला और पहली ही गेंद पर चौका बटोरा| क़दमों का इस्तेमाल किया था और फील्डर को काफी तेज़ी से बीट कर दिया जहाँ से चार रन मिला| पिछली दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका हासिल हुआ|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट बॉल का पूरा फ़ायदा उठाते हुए मयंक अगरवाल यहाँ पर| फुलटॉस गेंद को कवर्स की दिशा में पॉवर के साथ शॉट खेला| बल्ले को लगकर गेंद ऊँची हवा में गई| सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

7.6 ओवर (1 रन) नो बॉल! बीमर!! अगली गेंद फ्री हिट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी जिसे स्लाइस करने गए थे मयंक लेकिन संपर्क नहीं हुआ| अगली गेंद होगी फ्री हिट|

7.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से मिड विकेट की दिशा में गेंद को पुल किया| फील्डर इस शॉट के लिए रखे गए थे, एक ही रन मिलेगा|

7.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

7.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुल तो किया लेकिन फील्डर वहां पर मौजूद, एक ही रन मिल पायेगा|

7.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से दो रन हासिल हुआ|

7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 1 रन पूरा किया|

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

6.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

6.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की स्पिन गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! इसी के साथ पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 46 बिना किसी नुकसान के पंजाब, जीत से 120 रन दूर| फ़िलहाल मैदान पर ख़ुद पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल और उनके सलामी साथी मयंक अगरवाल क्रीज़ पर टिके हुए हैं| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन को होगी पहले विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| रन आउट की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ अंदर पहुँच गए थे जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करते हुए रन भाग लिया था| गेंदबाज़ बॉल के लये भागे इसे द्केहते हुए बल्लेबाजों ने दूसरा रन लेने का मन बनाया| इस बीच सुनील ने बॉल को पिक करते हुए गेंदबाजी छोर पर थ्रो किया जहाँ कप्तान मॉर्गन ने उसे लपकते हुए बेल्स उड़ाई लेकिन तबतक राहुल क्रीज़ में घुस चुके थे| 6 के बाद 46/0 पंजाब, लक्ष्य से अभी भी 120 रन दूर|

डायरेक्ट हिट!!! रन आउट की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...

5.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

5.4 ओवर (2 रन) चिप किया पॉइंट फील्डर के ऊपर से और भागकर दो रन हासिल किया|

5.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.2 ओवर (6 रन) गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 81 मीटर लम्बा, खिची हुई गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई छह रनों के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से राहुल ने इस गेंद को लिंग ऑन पर खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट