IPL 2022 : अब एक दिन पहले शुरू हो सकता है IPL, जानिए शेड्यूल और वेन्यू पर ताजा अपडेट

ब्रॉडकास्टर्स चाह रहे हैं कि आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो क्योंकि 26 मार्च को शनिवार है और वे चाहते हैं कि लीग वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए डबल हेडर के साथ शानदार शुरुआत की जाए और ज्यादा से ज्याज दर्शकों शुरू से ही जोड़ा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है
नई दिल्ली:

आईपीएल (Indian Premier League) को शुरू करने की तारीख को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और स्टार नेटवर्क के विचार अलग अलग दिखाई दे रहे हैं. जैसा की सभी जानते हैं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि  आईपीएल (IPL) की  शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह से होने जा रही है.  अभी तक खबरें ये थीं कि आईपीएल 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है लेकिन एक नामी क्रिकेट बेवसाइट में छपी खबर के अनुसार ब्रॉडकास्टर्स इसे एक दिन पहले शुरू करना चाहते हैं  

यह पढ़ें- IND vs WI 3rd T20I Live: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग XI में गायकवाड़ की वापसी तय

ब्रॉडकास्टर्स चाह रहे हैं कि आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो क्योंकि 26 मार्च को शनिवार है और वे चाहते हैं कि लीग वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए डबल हेडर के साथ शानदार शुरुआत की जाए और ज्यादा से ज्याज दर्शकों शुरू से ही जोड़ा जाए. ब्रॉडकास्टर्स चाहते हैं कि पहले दिन एक मैच होगा और इसके बाद रविवार को दो मैच खेले जाए. हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने इस पर पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टरों के बीच अंदरखाने इस बात पर माथापच्ची चल  रही है. बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को ये कहा था कि 20 फरवरी तर पूरा कार्यक्रम बता दिया जाएगा, लेकिन अभी ऐसा लग रहा है कि इसमें कुछ देरी होने वाली है. 

यह भी पढ़ें- INDvsWI : तीसरे टी20 पर बारिश का साया, जानिए मौसम की ताजा अपडेट और पिच का मिजाज

कहां पर होंगे मैच
इस बार आईपीएल में 2 टीमें बढ़ गई हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ  सुपर जायटंस (Gujarat Titans and Lucknow Super Giants) दो नई टीमें लीग में शामिल हो चुकी हैं. 10 दिनों के साथ इस लीग में मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. आपको बता दें बोर्ड ने अब तक वेन्यू की भी घोषणा नहीं की है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 4 मैदान वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे को में ये मैच हो सकते हैं.  10 टीमों को प्रैक्टिस के लिए मैदान उपलब्ध कराना  बीसीसीआई के सामने एक बड़ी चुनौती है. पिछले सीजन में तमाम कोशिश के बावजूद आईपीएल विस्फोट हो गया था ऐसे में कोरोना के नियमों के पालन के बिना आईपीएल करवाना काफी मुश्किल होगा. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav ने Chirag को दी शादी की सलाह, टोकते हुए Rahul बोले- ये मुझ पर भी लागू, देखें VIDEO