लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग पर इस शख्स ने लगाया था नकल का आरोप, जानिए कोर्ट ने क्या फैसला दिया

एक व्यक्ति ने दावा करते हुए याचिका दायर की थी कि संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट का विचार उसने तैयार किया था जिस पर अदालत ने यह फैसला सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोर्ट ने कहा क्रिकेट के खेल पर कॉपीराइट का कोई दावा नहीं कर सकता
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट' (LLC) पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति क्रिकेट के खेल पर कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता जिसमें ‘पारी' और ‘ओवर' को लेकर कई संयोजन है. एक व्यक्ति ने दावा करते हुए याचिका दायर की थी कि संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट का विचार उसने तैयार किया था जिस पर अदालत ने यह फैसला सुनाया.

यह पढ़ें- IPL 2022: इन खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत

न्यायमूर्ति आशा मेनन ने कहा कि वादी समीर कंसल प्रथम दृष्टया अंतरिम राहत का मामला पेश करने में विफल रहे और उनकी अवधारणा की कोई भी विशेषता मूल विचार नहीं लगती. समीर ने आरोप लगाया था कि प्रतिवादी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट' के आयोजकों ने उनके आइडिया को चुराया है. न्यायमूर्ति ने कहा कि वादी का विचार लंबे समय से सार्वजनिक रूप से मौजूद है और कोई भी इनमें से किसी विचार पर विशेष अधिकार का दावा नहीं कर सकता. एलएलसी टूर्नामेंट का पहला मैच ओमान में 20 जनवरी से खेला गया है. न्यायमूर्ति मेनन ने साथ ही कहा कि ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट' का प्रारूप वादी के विचार से काफी अलग है और प्रतिवादी आयोजक वादी के किसी विचार या प्रारूप की नकल नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों को प्रतिवादी या किसी अन्य आयोजक की ओर से खेलने से नहीं रोका जा सकता क्योंकि वादी विशेष अधिकार का दावा नहीं कर सकता.

यह पढ़ें- "ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को बाहर करो", सलमान बट्ट ने विराट की कप्तानी पर भी किया कॉमेंट

Advertisement

वादी के हितों की रक्षा के लिए हालांकि न्यायमूर्ति ने प्रतिवादी आयोजकों को निर्देश दिया कि वे ओमान में आयोजित मुकाबलों के संदर्भ में आय और खर्च का स्पष्ट खाता तैयार करें और लीग के मैच खत्म होने के एक महीने के भीतर इन्हें अदालत में जमा कराएं. अदालत ने कंसल की याचिका पर आयोजकों को समन जारी किया और कहा कि इस समय रोक का आदेश दिया जाता है तो प्रतिवादी, खिलाड़ियों, प्रायोजकों, मीडिया साझेदारों और जनता को होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकेगी.

Advertisement

दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

. ​

Featured Video Of The Day
Chhath 2024: Bihar-UP से लेकर Delhi और Noida तक इस तरह मनाया जा रहा छठ का पर्व
Topics mentioned in this article