KL Rahul ने 'साले साहब' की सफलता पर किया रिएक्ट, कही ऐसी दिल जीतने वाली बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले केएल राहुल (KL Rahul) अपने दोस्त की शादी में व्यस्त थे, केएल ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KL Rahul ने 'साले साहब' की खास सफलता पर किया रिएक्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले केएल राहुल (KL Rahul) अपने दोस्त की शादी में व्यस्त थे, केएल ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी शेयर की थी. जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. अब भारतीय टी टी-20 टीम के कार्यकारी कप्तानी ने अपने 'साले साहब', अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के लिए प्यारा मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसकी बातें हो रही है. दरअसल अहान को आईफा अवार्ड में  'बेस्ट एक्टर डेब्यू ' के खिताब से नवाजा गया, इसी को लेकर राहुल ने पोस्ट शेयर किया है जो बातें लिखी है उसने क्रिकेट फैन्स ही नहीं बल्कि अहान शेट्टी के फैन्स का भी दिल जीत लिया है. केएल राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुबारक हो भाई, ऐसे ही आगे बढ़ते रहो.'

बीच मैच में जो रूट बन गए 'जादूगर', ऐसा कारनामा देखकर लोगों के उड़े होश- Video

इसके साथ अहान के लिए राहुल ने दिल की इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि अहान शेट्टी को उनकी पहली फिल्म 'तड़प' के लिए यह अवार्ड मिला है.

 बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. इस टी-20 सीरीज में केएल राहुल के पास भी रिकॉर्ड बनाने का मौका है. राहुल के पास अपने 2000 रन पूरा करने का मौका होगा. राहुल ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 1831 रन बनाए हैं, यानि 169 रन बनाने के साथ ही वो अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन पूरा कर लेंगे.  टी-20 इंटरनेशनल में इस समय रोहित और विराट कोहली ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने केएल राहुल से ज्यादा रन बनाए हैं. 

पूर्व कप्तान ने जो रूट के करिश्माई शतक के बाद कहा, अब सचिन का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल नहीं..'

बता दें कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच जीत जाने में सफल रहती है तो भारत टी-20 इंटरनेशनल में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहेगी. यनि भारत के पास लगातार 13 मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article