KL Rahul Wicket controversy in Perth Test match: केएल राहुल के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. केएल राहुल को जिस तरह से आउट करार दिया गया है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी अंपायर के फैसले पर रिएक्ट कर रहे हैं. भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान ने केएल राहुल के विकेट पर रिएक्ट किया है और अंपायर को गलत बताया है. सोशल मीडिया मंच एक्स पर इरफान ने पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, यदि आप पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है तो फैसला न दे." इरफान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
दरअसल, 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर केएल राहुल डिफेंस करना चाह रहे थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले के पास से गुजरते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों चली गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आउट की अपील की थी जिसे अंपायर ने नकार दिया था.
ये भी पढ़ें- KL Rahul: आउट या नॉट आउट ! केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, मैथ्यू हेडन ने बताया OUT थे या नहीं
लेकिन ऑस्ट्र्रेलियाई खिलाड़ियों ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद उनके बल्ले से लगी है. दरअसल, रिव्यू में जब दिखाया तो बैक कैमरा एंगल से बैट और बॉल के बीच गैप दिख रहा था, इसके बाद भी स्निको मीटर में हरकत दिखाई दे रही थी. इसे ही सबूत पाकर अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दे दिया. जिसके बाद राहुल काफी गुस्से में दिखे थे. सोशल मीडिया अंपायर के इस फैसले को गलत बता रहा है. वहीं, इरफान ने भी अपने गुस्से का इजहार किया है.
केएल राहुल के 3000 रन पूरे
बता दें कि भले ही केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है. केएल राहुल टेस्ट में 3000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं. उन्होंने अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 92 पारियों में 33.78 की औसत से 3,007 रन बनाने में सफल हो गए हैं.