IND vs BAN: भारत को बड़ा झटका, नेट सेशन के दौरान केएल राहुल हुए चोटिल, 2nd Test में ये हो सकते हैं कप्तान

Bangladesh vs India: अगर केएल राहुल (KL Rahul) दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो कप्तानी का भार अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के कंधों पर आ सकता है, जिन्हें सीरीज से पहले उप-कप्तान नामित किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
KL Rahul

IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को ढाका के मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लग गई. भारत सीरीज (India vs Bangladesh) में 1-0 से आगे है और राहुल से टीम इंडिया का नेतृत्व करने की उम्मीद है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और अगले मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं. वनडे सीरीज (BAN IND) के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट लगी, जिससे वो उबर रहे हैं. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राहुल को चोट लग गई है और टीम के डॉक्टर द्वारा उनका आकलन किया जा रहा है.

राठौड़ ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यह [गंभीर नहीं लगता] है।" उन्होंने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि वह ठीक हैं. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. डॉक्टर इस पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे."

चोट नेट सेशन के अंत में लगी और वह राठौर थे जो थ्रोडाउन दे रहे थे जब राहुल के हाथ में गेंद लगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ से टिप्स लेते नजर आया ये बांग्लादेशी स्टार, Video हुआ वायरल

India Women vs Aus: पांचवें टी20 में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत, कप्तान हरमनप्रीत ने हार पर ये कहा

अगर राहुल दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तो कप्तानी का भार अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के कंधों पर आ सकता है, जिन्हें सीरीज से पहले उप-कप्तान नामित किया गया था.

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) तालिका में दूसरे स्थान पर रहने की अपनी संभावनाओं को और बेहतर रखने के लिए भारत को दूसरा टेस्ट भी जीतना होगा, ताकि वे लगातार दूसरे चक्र के लिए डब्लूटीसी फाइनल (WTC Final) खेल सके.

Advertisement

Video: “..पहले पाकिस्तान, बाकी सब चीजें बाद में”, हार के बाद आलोचनाओं पर बाबर आजम की कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान पर जीत के साथ Ben Stokes ने एक ही साल में तोड़ा Virat Kohli का सबसे बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड 

लाखों प्रशंसक सड़क पर उतरे, चॉपर में जाना पड़ा मेसी को

Featured Video Of The Day
Akbaruddin Owaisi On Allu Arjun: Pushpa 2 Stempade Case पर क्या बोले अकबरुद्दीन ओवैसी? | NDTV India