KKR vs RR: 'आपने कर दिखाया...', रियान पराग के कारनामे पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Riyan Parag creates history: रियान पराग भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने वह कर दिखाया, जो आईपीएल इतिहास में पहले कोई नहीं कर सका

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: रियान पराग के तूफानी अंदाज ने उनके प्रशंसकों की संख्या में इजाफा कर दिया
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2025) में रविवार को ईडन गार्डन में खेले गए पहले बहुत ही रोमांचक मुकाबले में भले ही घरेलू टीम केकेआर (KKR vs RR) ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया, लेकिन उसके कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी आतिशी पारी से सभी का दिल जीत लिया. पराग ने सिर्फ 46 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों से 95 रनों की पारी खेली. पराग भले ही एक हक के शतक से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस तूफानी और रिकॉर्ड पारी से अपने प्रशंसकों की संख्या में खासा इजाफा कर लिया. पराग की पारी का सोशल मीडिया पर खासा असर दिखाई पड़ा. और उनकी पारी ने करोड़ों फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया. जीतने वाली टीम केकेआर ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पराग की तस्वीर पोस्ट करते हुए उनकी पारी को सराहा. जब प्रतिद्वंद्वी आपकी तारीफ करे, तो फिर कुछ कहने को नहीं बचता.

KKR vs RR: रियान पराग ने रचा इतिहास, 17 साल में कारनामा करने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज

खेल के गंभीर प्रशंसक रियान पराग का जोरदार समर्थन कर रहे हैं

Advertisement

इसमें दो राय नहीं कि जब बात टी20 की आती है, तो वह निश्चित तौर पर मिड्ल ऑर्डर में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं

Advertisement
Advertisement

साल 2023 में सपना देखा था और दो साल बाद पराग देखे सपने से कहीं आगे निकल गए

Advertisement

वास्तव में लगातार छह छक्के जड़ने की बात हजारों बल्लेबाज सिर्फ सपने में ही कर पाते हैं