VIDEO: किशन सिंह ने कपिल देव और सूर्यकुमार यादव की तरह एशिया कप के फाइनल में पकड़ा कभी न भूलने वाला कैच

IND Under 19 vs PAK Under 19, Asia Cup 2025 Final: किशन सिंह ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में एक शानदार कैच पकड़ते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किशन सिंह ने पकड़ा शानगार कैच
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के आईसीसीए स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
  • किशन सिंह ने उस्मान खान की जोरदार शॉट को सीमा रेखा पर छलांग लगाकर कैच पकड़कर विरोधियों को चौंका दिया
  • उस्मान खान ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND Under 19 vs PAK Under 19, Asia Cup 2025 Final: कुछ मुकाबले कई खिलाड़ियों के लिए यादगार बन जाते हैं. फैंस उनके इसी कारनामे के लिए हमेशा याद रखते हैं. शायद कुछ वैसा ही कारनामा भारतीय अंडर 19 टीम के खिलाड़ी किशन सिंह (Kishan Singh) ने कर दिखाया है. अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज (21 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान अंडर 19 टीम के बीच दुबई स्थित आईसीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां किशन ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है.

@SonyLIV की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. जहां भारतीय टीम की तरफ से पारी का 17वां ओवर खिलन पटेल (Khilan Patel) डालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके सामने बल्लेबाजी के लिए उस्मान खान तैयार हैं. खिलन ने ओवर की तीसरी गेंद उस्मान के ऑफ स्टंप से टप्पा खिलाते हुए और बाहर की तरफ निकाला. जहां ललचाती हुई गेंद पर उस्मान अपना धैर्य खो बैठे.

परिणाम यह रहा कि उस्मान खान ने बड़ा शॉट लगाने के इरादे से जोर तरीके से बल्ला घुमाया. यहां वह काफी हद तक कामयाब भी रहे. मगर सीमा रेखा पर तैनात किशन सिंह ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने तेजी से आ रही गेंद को पहले पकड़ लिया था. मगर जबतक वह संभल पाते तबतक गेंद उनके हाथ से उछल गई. यहां उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और छलांग लगाते हुए दोबारा कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया.

किशन के गेंद पकड़ते ही उस्मान खान को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रूख करना पड़ा. आउट होने से पूर्व उस्मान ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 77.77 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके सामने जोर-जोर से क्यों चिल्लाने लगे हेनिल पटेल? वीडियो हुआ वायरल

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Rohit Sharma, WPL और World Cup Final पर Jay Shah ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article