ODI World Cup 2023: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ऐसी 5 टीमों के नाम का ऐलान किया है जो भारत में होने वाले वनडे विश्व कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. पीटरसन ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट शेयर किया और 5 ऐसी टीमें चुनी है जो इस बार विश्व कप जीतने की दावेदार है. पीटरसन ने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका वनडे विश्व कप जीतने का दावेदार बन गया है.. क्लासेन टीम के अहम खिलाड़ी होंगे. एशिया कप जीत के साथ घरेलू मैदान पर भारत भी प्रबल दावेदार है. पाकिस्तान हमेशा ख़तरा रहा है और रहेगा. पसंदीदा टैग के मामले में इंग्लैंड भारत के ठीक नीचे है और ऑस्ट्रेलिया, भी इस लिस्ट में शामिल है लेकिन इन सभी से नीचे है."
"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
यानी इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी के अनुसार इस बार के विश्व कप में सबसे चौंकाने वाली टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) हो सकती है. दरअसल, हाल ही में साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया है और 5 मैचों की वनडे सीरीज को 3-2 से जीतने में सफल रही है. यही नहीं इस वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में 416 रन का स्कोर बनाकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. यही कारण है कि पीटरसन ने इस बार अफ्रीकी टीम को "डार्क हॉर्स" के तौर पर चुना है. बता दें कि अबतक साउथ अफ्रीकी टीम विश्व कप का खिताब एक बार भी नहीं जीत सकी है. हर बार टीम विश्व कप में 'चोकर्स' बनकर रह जाती है. अब देखना है कि इस बार भारत में साउथ अफ्रीकी टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है.
वहीं, पीटरसन ने भारत और पाकिस्तान (India or Pakistan) को भी विश्व कप (World Cup 2023) के खिताब का प्रबल दावेदार माना है. इस बार विश्व कप भारत में होना है. ऐसे में यकीनन भारतीय टीम अपने घर पर खिताब को बचाना चाहेगी. पिछले 3 विश्व कप की विजेता टीम वहीं रही है जो मेजबान रही है. 2019 में इंग्लैंड में विश्व कप खेला गया था जिसमें विश्व विजेता इंग्लिश टीम ही बनी थी. 2015 में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था. इसके बाद 2011 में विश्व कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में संयुक्त तौर पर खेला गया था.
इसके अलावा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को विश्व कप को भी खिताब का दावेदार माना है. पीटरसन ने टॉप 4 में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका, दूसरे नंबर पर भारत, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान और चौथे नंबर पर पाकिस्तान को विश्व कप जीतने का दावेदार माना है, इसके अलावा नंबर 5 पर पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को रखा है.
यह भी पढ़ें:
सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब
विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा .वहीं, वनडे विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है.