Kevin Pietersen on Gary Kirsten: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद पैदा होने के कारण अपनी नियुक्ति के छह महीने के अंदर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. पूर्व दिग्गज इंग्लैंड खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़ास निकाली है. पीटरसन ने अपने पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान क्रिकेट गैरी कर्स्टन के कोचिंग के अनुभव को कैसे खो सकता है? पिछले कुछ हफ़्तों में एक कदम आगे और आज दो कदम पीछे! खुद के साथ ऐसा करना बंद करें.. इस तरह का काम करते रहने के लिए आपके पास बहुत अधिक प्रतिभा है.' पीटरसन के पोस्ट पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
भारत की 2011 में वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम के कोच रहे 56 वर्षीय कर्स्टन को पीसीबी ने इस साल अप्रैल के आखिर में मुख्य कोच नियुक्त किया था.
पीसीबी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज घोषणा की कि जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.''
पीसीबी ने कर्स्टन के अचानक लिए गए इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया और जिंबॉब्वे दौरे के लिए टीम का चयन करने और नया कप्तान नियुक्त करने के लिए उनकी राय नहीं लिए जाने से दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व क्रिकेटर नाखुश था.
इससे पहले पीसीबी ने टीम के चयन से जुड़े उनके अधिकार वापस ले लिए थे, जिसे मतभेद का मुख्य कारण माना जा रहा है। टीम का चयन करना अब विशेष रूप से चयन समिति का क्षेत्र है.