'जय श्री हनुमान', पाकिस्तान को हराने के बाद केशव महाराज के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Keshav Maharaj, PAK vs SA:मैच में तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए थे जिसने मैच को बदलने का काम किया था. तबरेज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
World Cup 2023: केशव महाराज ने जीता दिल

Keshav Maharaj, PAK vs SA: पाकिस्तान (Pakistan) को एक विकेट से हराने के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर (South Africa)  केशव महाराज  (Keshav Maharaj) ने सोशल मीडिया पर जिस अंदाज में रिएक्ट किया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से हरा दिया था. केशव महाराज ने विनिंग चौंका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. अपनी टीम साउथ अफ्रीका को जीताने के बाद केशव ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया और कैप्शन में लिखा, "क्या शानदार नतीजा रहा। एडम मार्करम और तबरेज शम्सी का प्रदर्शन देखकर बेहद खुशी हुई.. 'जय श्री हनुमान'. अपे पोस्ट में श्री हनुमान का जिक्र कर केशव ने भारतीयों का दिल जीत लिया है. फैन्स उनके इस रिएक्शन पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

मैच की बात करें तो केशव ने मैच में 7 रन की पारी खेली थी और मोहम्मद नवाज की गेंद पर विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में सफलता पाई थी. नवाज की गेंद पर केशव ने चौका लगाया था.

वहीं. मैच में तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए थे जिसने मैच को बदलने का काम किया था. तबरेज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

यह भी पढ़ें: India vs England: लखनऊ की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

Advertisement

साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तान इस समय प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. अब पाकिस्तान की टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश से 31 अक्टूबर को खेलने वाली है. बता दें कि पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अपने बचे बाकी तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा और साथ ही दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. वैसे अब ऐसा होना नामुमकिन ही है.

Advertisement

वहीं, इस समय सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी टीम है.  इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत ने पाकिस्तान को फिर कूटा, सुनिए फैंस ने क्या कहा? | India vs Pakistan