अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में 11 से 15 नवंबर 2025 तक तीनों सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा. यह अभ्यास थलसेना की नई इकाइयों जैसे भैरव बटालियन और अशनि प्लाटून के प्रदर्शन का भी अवसर होगा. पूर्वी प्रचंड प्रहार अभ्यास चीन-पाकिस्तान सीमा पर भारत की आधुनिक युद्ध नीति और सामरिक तैयारियों का परीक्षण है.