Kane Williamson Created History: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. वह न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं, बल्कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर को पीछे छोड़ा है. टेलर ने भारत के खिलाफ वनडे में 11 बार 50 प्लस की पारी खेली थी. वहीं दुबई में भारत के खिलाफ 50 के आंकड़े को पार करते हुए विलियमसन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ वनडे में 12 बार 50 प्लस की पारी खेली है.
इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर नाथन एस्टल का नाम आता है. एस्टल ने भारत के खिलाफ वनडे में 10 बार 50 प्लस की पारी खेली थी. चौथे स्थान पर पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग काबिज हैं. जिन्होंने नौ बार 50 प्लस रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
12 - केन विलियमसन
11 - रॉस टेलर
10 - नाथन एस्टल
09 - स्टीफन फ्लेमिंग
81 रन बनाने में कामयाब रहे केन विलियमसन
भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में आज (दो मार्च) केन विलियमसन से कीवी टीम को काफी उम्मीद थी. मैच के दौरान उनका बल्ला भी खूब चला. मगर वह टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटने में कामयाब रहे.
मैच के दौरान उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 120 गेंदों का सामना किया. इस बीच 67.50 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले. मैच के दौरान उन्हें अक्षर पटेल ने केएल राहुल के हाथों स्टंपिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के झन्नाटेदार शॉट पर बंदर की तरह उछलने लगे केन विलियमसन, VIDEO देख हंसने पर हो जाएंगे मजबूर