सचिन का कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब विराट का 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड यह बल्लेबाज तोड़ेगा, पाकिस्तानी दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Virat Kohli 50 centuries record in ODI: वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर में 50 शतक पूरे किए. कोहली ने यह शतक जमाकर विश्व क्रिकेट में हड़कंप मचा दी. यहां तक कि क्रिकेट के भगवान ने भी कोहली की तारीफ की और कहा कि, उन्हें काफी खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड किसी भारतीय ने तोड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अब कोहली का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा

Who can break Virat Kohli 50 centuries record in ODI: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर (kohli vs Sachin Tendulkar) के 50 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर धमाका कर दिया. कोहली अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023)  के पहले सेमीफाइनल में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर में 50 शतक पूरे किए. कोहली ने यह शतक जमाकर विश्व क्रिकेट में हड़कंप मचा दी. यहां तक कि क्रिकेट के भगवान ने भी कोहली की तारीफ की और कहा कि, उन्हें काफी खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड किसी भारतीय ने तोड़ा है. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया World Cup 2023 के खिताब का विजेता

Advertisement

वहीं, अब क्रिकेट गलियारों में एक और बहस तेज हो गई कि अब कोहली का यह 50 शतकों का रिकॉर्ड कभी टूट पाएगी. इस सवाल का जवाब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर कामरान अकमल ने दिया है. पाकिस्तान के टीवी शो में अकमल को लगता है कि अब कोहली का यह 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड कोई और नहीं बल्कि बाबर आजम तोड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement

अकमल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "देखिए कोहली के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड टॉप 3 के अंदर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज ही तोड़ सकते हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं. हमारे पास बाबर हैं जो टॉप 3 में खेलते हैं. वो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके पास गिल है वह भी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. "

Advertisement

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में बाबर का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था. यही नहीं पाकिस्तान भी कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाई थी. बाबर ने वर्ल्ड कप के बाद अपनी कप्तानी भी छोड़ दी है 

अकमल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "देखिए कोहली के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड टॉप 3 के अंदर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज ही तोड़ सकते हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं. हमारे पास बाबर हैं जो टॉप 3 में खेलते हैं. वो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके पास गिल है वह भी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. "

इस पूरे वर्ल्ड कप में बाबर ने 9 मैच में कुल 320 रन बनाए हैं. दूसरी ओर शुभमन गिल ने 8 मैच खेलकर कुल 350 रन बना लिए हैं. गिल का परफॉर्मेंस साल 2023 में शानदार रहा है. वनडे में गिल ने अबतक 28 मैच खेलकर कुल 1580 रन बना लिए हैं. गिल के नाम इस साल वनडे में कुल 5 शतक दर्ज हैं. शुभमन ने अपने वनडे करियर में अबतक 43 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 शतक लगाने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, बाबर ने वनडे करियर में अबतक 117 मैच में कुल 19 शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या गिल और बाबर, विराट कोहली के 50 वनडे शतकों को तोड़ सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
US Winter Storm: United States में Blizzard के कारण 5 की मौत, 7 राज्यों ने Emergency का एलान किया