श्रीलंका के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के विश्व क्रिकेट में उदय से काफी प्रभावित है और उन्हें लगता है कि वह लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की तरह आगे बढ़ रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने वाले हसरंगा ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सर्वाधिक 16 विकेट लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके बाद उन्होंने एशिया कप (Asia Cup 2022) की जीत में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई. इससे वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए.
जयवर्धने ने ICC की समीक्षा में कहा, “जिस तरह से उसका उदय हुआ वह काफी हद तक लसिथ (मलिंगा) जैसा है. वह भी दक्षिण श्रीलंका का है और उसका व्यवहार भी मलिंगा जैसा है.”
* “पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन..”, युजवेंद्र चहल ने IND vs PAK महामुकाबले पर अपनी सोच बताई
उन्होंने कहा, “हसरंगा की क्रिकेट में प्रगति भी बहुत हद तक वैसी ही है जैसे कि लसिथ मलिंगा की थी. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब वे मैदान पर पहुंचते हैं तो मलिंगा की तरह प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं. मुझे उनकी यह चीज बहुत अच्छी लगती है.”
हसरंगा ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में नौ विकेट लिए और 66 रन बनाए तथा उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल (Asia Cup Final) (36 रन और 27 रन देकर तीन विकेट) में भी अहम भूमिका निभाई थी.
जयवर्धने ने कहा, “पिछले 12 महीनों में उसने दिखाया कि वह कितना परिपक्व है केवल गेंदबाज के रूप में ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी. मुश्किल परिस्थितियों में उसने वास्तव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.”
* VIDEO: टीम इंडिया ने आसमान में मनाया Hardik Pandya का Birthday, क्योंकि जमीन पर तो सभी मनाते हैं..
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe