Jos Buttler: बटलर ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने, कोहली की बादशाहत की खत्म

Jos Buttler make the IPL record books, बटलर ने अकेले दम पर शतकीय पारी खेलकर केकेआर के खिलाफ राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिला दी. एक समय राजस्थान हार के कगार पर थी लेकिन बटलर ने अचानक से चमत्कार किया और टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jos Buttler ने IPL में रचा इतिहास (most Hundreds while chasing in the IPL)

Jos Buttler make the IPL record books: IPL 2024 के 31वें मैच में जोस बटलर (Jos Buttler vs KKR) ने एक ऐसी पारी खेली जिसे हमेशा याद किया जाएगा. बटलर ने अकेले दम पर शतकीय पारी खेलकर केकेआर के खिलाफ राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिला दी. एक समय राजस्थान हार के कगार पर थी लेकिन बटलर ने अचानक से चमत्कार किया और टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी. इस मैच में बटलर ने 60 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में बटलर ने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. बटलर की पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि "क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है". 

बता दें कि बटलर का आईपीएल में यह सातवां शतक है. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में बटलर कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा बटलर ने कोहली (Jos Buttler vs Virat Kohli) को एक खास मामले में पछाड़ दिया है. आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर का यह तीसरा शतक है, वहीं विराट ने इस मामले में दो शतक लगाए हैं. यहां बटलर ने कोहली की बादशाहत खत्म कर दी है. (Most Hundreds while chasing in the IPL)

ये भी पढ़े-  PAK vs NZ: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इतिहास रचने के करीब, World Record निशाने पर, कोहली की 'विराट' बादशाहत खतरे में

Advertisement

ये भी पढ़े-  "Jos Buttler: "लोग धोनी और कोहली को...", RR को अपने धमाकेदार शतक से रोमांचक जीत दिलाने के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान

Advertisement

टी-20 में कुल मिलाकर बटलर का यह आठवां शतक है, इंग्लैंड की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बटलर बन गए हैं. राजस्थान के 6 विकेट 121 रन पर गिर गए थे. इसके बाद टीम ने 103 रन जोड़कर जीत हासिल की. राजस्थान की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके नाम 6 विकेट गिरने के बाद 100 से ज्यादा जोड़ने का कमाल दर्ज हो और मैच को भी जीतने में सफलता हासिल की हो.

Advertisement

बता दें कि आखिरी के 5 ओवर में रॉयल्स को जीत के लिए 96 रनों की दरकार थी. ये आईपीएल में आखिरी छह ओवरों में किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक लक्ष्य पीछा किए करने का सर्वाधिक रन हैं.  रॉयल्स को  224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम 6 ओवरों में 92 रनों की जरूरत थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News