कोलकाता के ओलिपब रेस्टोरेंट में मटन स्टेक ऑर्डर करने पर गलती से बीफ स्टेक परोस दिया गया था. स्थानीय इन्फ्लूएंसर सायक चक्रवर्ती ने बिना बताए बीफ परोसने पर धार्मिक और सांस्कृतिक असहमति जताई. रेस्टोरेंट के स्टाफ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और मैनेजर ने माफी को मजाक के रूप में पेश किया.