Jos Buttler: आईपीएल में जोस बटलर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा क्रिस गेल, शुभमन गिल और केएल राहुल का रिकॉर्ड

Jos Buttler record in IPL: बटलर का यह आईपीएल करियर में छठा शतक है तो वहीं टी20 करियर में सातवां शतक है. बता दें कि टी-20 करिय़र में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most hundreds within first 100 IPL games: बटलर का धमाका

Jos Buttler record in IPL:  आरसीबी के खिलाफ मैच (RR vs RCB) में जोस बटलर ने तूफानी शतक जमाकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक लगाने का कमाल किया. आईपीएल के 100वें मैच में शतक लगाने वाले बटलर दूसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले ऐसा कारनामा केएल राहुल ने किया था. इसके अलावा बटलर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसने गेल और गिल को भी पछाड़ दिया है. दरअसल, करियर के 100 आईपीएल मैच के बाद बटलर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

ये भी पढ़े-   Jos Buttler: जोस बटलर ने किया "बड़ा धमाका", 15 साल के आईपीएल इतिहास में केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Advertisement

बता दें कि बटलर ने अपने 100 आईपीएल मैच के बाद कुल 6 शतक लगाए हैं. वहीं, क्रिस गेल ने अपने पहले 100 आईपीएल मैचों के बाद कुल 5 शतक लगाए थे. वहीं, शुभमन गिल ने 100 आईपीएल मैचों के बाद 3 शतक लगाने का कमाल किया था. इसके अलावा केएल राहुल ने भी 100 आईपीएल मैचों के बाद 3 शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

पहले 100 IPL मैचों में सबसे ज्यादा शतक (पहले 100 आईपीएल खेलों में सर्वाधिक शतक)
6 - जोस बटलर
5 - क्रिस गेल
3-शुभमन गिल
3- केएल राहुल
6 - जोस बटलर

Advertisement

इसके अलावा बटलर आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम एक ही टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शतक लगाने का रिकॉर्ड हो. इस मैच से पहले बटलर ने साल 2022 में आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी. वहीं, 2024 में आरसीबी के खिलाफ बटलर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 58 रन की पारी खेली. 

Advertisement

बटलर का यह आईपीएल करियर में छठा शतक है तो वहीं टी20 करियर में सातवां शतक है. बता दें कि टी-20 करिय़र में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम है. गेल ने टी-20 में कुल 22 शतक ठोके हैं. वहीं, आईपीएल 2024 के 19वें मैैच में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक तो वहीं टी-20 करियर का 9वां शतक पूरा किया. कोहली 113 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी ने मैच में 183 रन पहले खेलते हुए बनाए थे, बाद में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल में अब राजस्थान पहले नंबर पर पहुंच गई है. 

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?